Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस: आज फिर ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, अब तक 42 घंटे पूछताछ

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने आज यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का ये पांचवां दिन होगा. नेशनल हेराल्ड मामले में अब तक उन से 4 दिनों में 42 घंटे से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है. पिछलें सप्ताह तीन […]

Advertisement
नेशनल हेराल्ड केस: आज फिर ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, अब तक 42 घंटे पूछताछ
  • June 21, 2022 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने आज यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का ये पांचवां दिन होगा. नेशनल हेराल्ड मामले में अब तक उन से 4 दिनों में 42 घंटे से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है. पिछलें सप्ताह तीन दिनों की लगातार पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कल भी कांग्रेस नेता को पूछताछ के बुलाया था. कल राहुल गांधी सुबह 11 बजे के बाद ईडी के दफ्तर पहुंचे थे.

रात करीब 1 बजे ईडी दफ्तर से निकले राहुल

बता दें कि कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में हाजिर हुए थे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह लंच ब्रेक के लिए ईडी ऑफिस से बाहर निकले फिर दोबारा शाम को उनसे ईडी की पूछताछ शुरू हुई. जो देर रात तक चली. कांग्रेस नेता करीब 1 बजे ईडी ऑफिस से निकले. कल ईडी ने राहुल गांधी से करीब 14 घंटे की पूछताछ की. ईडी से पूछताछ खत्म करने के बाद राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा के साथ सोनिया गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे.

कांग्रेस नेता ने ईडी पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि ‘शायद ईडी को कुछ काम नहीं है इसलिए राहुल जी को बुला लेते है, चार दिन की पूछताछ से कुछ निकलता है? लेकिन लगातार बुला रहे है.’

गौरतलब है कि 19 जून को राहुल गांधी का 52वां जन्मदिन था. पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन और सोमवार को फिर से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. 52 वर्षीय राहुल गांधी से अब तक 42 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए.

23 जून ई़डी के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी

ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और 20 जून को पेश होने के लिए कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईडी ने सोनिया गांधी को इसी मामले में 23 जून को तलब किया है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement