नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी में पेशी से पहले भाई राहुल से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी

नेशनल हेराल्ड मामला: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के सामने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूछताछ के लिए पेश होंगे है। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर कांग्रेस नेता के घर और प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इसी बीच ईडी के सामने पेशी से पहले भाई राहुल गांधी से मिलने […]

Advertisement
नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी में पेशी से पहले भाई राहुल से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी

Vaibhav Mishra

  • June 13, 2022 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नेशनल हेराल्ड मामला:

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के सामने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूछताछ के लिए पेश होंगे है। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर कांग्रेस नेता के घर और प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इसी बीच ईडी के सामने पेशी से पहले भाई राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके घर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भी पार्टी मुख्यालय पहुंचना जारी है।

कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे है दिग्गज

राहुल गांधी के ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का पार्टी मुख्यालय पहुंचना जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए है।

विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास- हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि ये पूरी तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। हम इस प्रयास के ख़िलाफ लड़ेंगे। एक प्रकार से ये देश की दूसरी आजादी की जंग है। ये चाहे हमें जेल में डाल दे लेकिन हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

राजनीति से ग्रसित है आरोप- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल की ईडी के सामने पेशी पर कहा कि कौन सा आरोप लगा है? आरोप भी राजनीति से ग्रसित है। पूरे देश में ED के छापे पड़ रहे हैं। ऐसा कब तक चलेगा।

दंगा नहीं करना चाहते- अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ED ने राहुल जी को बुलाया इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है। वो जाएंगे उनके साथ हम भी जाएंगे। किसी के साथ जाना तो अपराध नहीं है। ये जबरदस्ती अनुमति नहीं दे रहे हैं। दंगा करना हमारा इरादा नहीं है, ये सब BJP करती है। हम शांतिपूर्ण आंदोलन करते हैं।

तानाशाह कान खोलकर सुने ले…

कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि तानाशाह कान खोलकर सुने ले- ये गाँधी का वंशज है, इसे रोक नहीं तुम पाओगे, सच की इस लड़ाई में राहुल से जीत नहीं तुम पाओगे।

 

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement