नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की तीसरे दौर की पूछताछ खत्म हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ वापस घर लौट आ गई है। ईडी ने उनसे आज 4 घंटे पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि अगला समन मिलने के बाद उन्हें फिर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में पेश होना होगा।
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार यानि कल कांग्रेस अध्यक्ष से 55 सवाल पूछे थे। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर सवाल वहीं थे जो इससे पहले पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से भी पूछे गए थे। ईडी दोनों के जवाबों का मिलान करके ये पता लगाना चाहती है कि दोनों के बयानों में कोई विरोधाभास तो नहीं है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंची। सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे। पिछली बार की तरह राहुल अपनी मां को छोड़कर तुरंत वापस आ गए और प्रियंका गांधी ईडी कार्यालय में रूकी रही। प्रवर्तन निदेशलाय का कहना है कि प्रियंका अपनी मां को जरूरत पड़ने पर दवाएं देने के लिए दूसरे कमरे में रूकी थी।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने कल देशभर में विरोध-प्रर्दशन किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कई राज्यों में पार्टी ने इस पूछताछ के खिलाफ अपना विरोध जताया। दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के 50 से अधिक सांसदों को ईडी ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…