नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज यानी मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष आज सुबह 11 बजे पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी ऑफिस जांएगी। इससे पहले, 21 जुलाई को ईडी ने सोनिया से करीब 3 घंटे की पूछताछ की गई थी। बता दें […]
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज यानी मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष आज सुबह 11 बजे पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी ऑफिस जांएगी। इससे पहले, 21 जुलाई को ईडी ने सोनिया से करीब 3 घंटे की पूछताछ की गई थी।
बता दें कि पार्टी के सीनियर नेता राजघाट पर जाकर मौन प्रदर्शन करेंगे। वहीं दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा कांग्रेस मुख्यालय में होगा। दरअसल, सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन को लेकर सभी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों के साथ कांग्रेस हाईकमान ने इस पर स्ट्रैटजी बनाई थी।
दरअसल, सोनिया गांधी से ईडी के आवास दस जनपथ से सटे कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमा होने के लिए आदेश दिए गए हैं. हालांकि संसद सत्र के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने दफ्तर में इकट्ठा होने और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. आज सुबह दस बजे कांग्रेस महासचिव अजय माकन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में बीते 21 जुलाई को ईडी ने करीब दो घंटे पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि बीते महीने जून में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ चली थी. तब भी कांग्रेस कार्यकर्ता ने लगातार 5 दिन प्रदर्शन किया था.
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED 5 बार पूछताछ कर चुकी है। उनसे करीब 40 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। अब सोनिया गांधी की पेशी हो रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जांच में शामिल होने के लिए पेश होना पड़ रहा है।