नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल की ईडी के सामने पेशी पर केंद्र सरकार पर भड़की कांग्रेस, जानिए किसने क्या कहा…

नेशनल हेराल्ड मामला:

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रही है। राहुल की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। ईडी मुख्यालय पहुंचने से पहले राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने बड़े कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद राहुल-प्रियंका और कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

आइए जानते है राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने क्या कहा-

मोदी पुलिस आगे करते है- दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी पर कहा कि जब-जब भाजपा और मोदी डरते हैं वे पुलिस को आगे करते हैं। आगे हम जनता की लड़ाई लड़ेंगे। ये केस है ही नहीं, कोई FIR है क्या? ये केस तो मोदी सरकार ने 2014 में शुरू किया और उन्हीं की सरकार ने बिना कोई प्रमाण मिले केस को समाप्त कर दिया।

सच नहीं दबा पाएंगे- रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वो कितना भी बदला लेना चाहे लेकिन वो सच की आवाज को नहीं दबा पाएंगे… राहुल गांधी के नेतृत्व में ये सत्य का संग्राम निरंतर चलेगा। अंग्रेज की सल्तनत भी हमें नहीं दबा पाई तो ये सरकार क्या दबा पाएगी?:

जगजाहिर है ईडी का दुरूपयोग- सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमनें गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं वो जगजाहिर है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी और तमाम नेताओं पर 7-8 साल से बंद केस डाले गए।

एकजुट है कांग्रेस नेता- टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस नेता इस वक्त एकजुट है। पुलिस का इस्तेमाल अलग मकसद के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम अपने काम को आगे बढ़ाते रहेंगे।

कांग्रेस झुकने वाली नहीं- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले पर कहा कि हमारा काम है विरोध करना अगर वे (पुलिस) 144 जारी करके हमें रोकना चाहते हैं तो रोक ले। ये राजनीतिक नहीं है ये लोग सब को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ये कांग्रेस को झुकाने की कोशिश कर रहे है लेकिन कांग्रेस झुकने वाली नहीं है। कांग्रेस लड़ते रहेगी।

विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास- हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि ये पूरी तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। हम इस प्रयास के ख़िलाफ लड़ेंगे। एक प्रकार से ये देश की दूसरी आजादी की जंग है। ये चाहे हमें जेल में डाल दे लेकिन हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

राजनीति से ग्रसित है आरोप- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल की ईडी के सामने पेशी पर कहा कि कौन सा आरोप लगा है? आरोप भी राजनीति से ग्रसित है। पूरे देश में ED के छापे पड़ रहे हैं। ऐसा कब तक चलेगा।

दंगा नहीं करना चाहते- अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ED ने राहुल जी को बुलाया इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है। वो जाएंगे उनके साथ हम भी जाएंगे। किसी के साथ जाना तो अपराध नहीं है। ये जबरदस्ती अनुमति नहीं दे रहे हैं। दंगा करना हमारा इरादा नहीं है, ये सब BJP करती है। हम शांतिपूर्ण आंदोलन करते हैं।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

Abhishek Manu SinghviBreaking NewscongressEDEnforcement DirectorateMoney Laundering caseMotilal VorNational Heraldnational herald casenational herald case explainedRahul Gandhirahul gandhi newsRandeep Surjewalasonia gandhiSubramanian Swamysummons to rahul sonia gandhiwhat is national herald case
विज्ञापन