नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के एक आदेश से विवाद हो गया है. NGT ने यह आदेश दिया है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान अब शिवभक्त मंत्रोच्चारण, जयकारा और घंटियां नहीं बजा सकेंगे. क्षेत्र में लैंड स्लाइड (पत्थर गिरने) की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए NGT ने यह फैसला सुनाया है.
नई दिल्लीः अमरनाथ यात्रा के दौरान अब शिवभक्त मंत्रोच्चारण, जयकारा और घंटियां नहीं बजा सकेंगे. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश की वजह से शिवभक्त अब ऐसा नहीं कर सकेंगे. क्षेत्र में लैंड स्लाइड (पत्थर गिरने) की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए NGT ने यह फैसला सुनाया है. यही नहीं NGT के आदेश में यात्रियों के मोबाइल फोन पर भी बैन लगाने की बात कही गई है. दरअसल NGT ने अमरनाथ को साइलेंट जोन घोषित करने का आदेश दिया है. NGT के अनुसार, पर्यावरण को देखते हुए यह आदेश दिया गया है.
NGT के आदेश के मुताबिक, पर्यावरण की दृष्टि से यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील है और इलाके में ग्लेशियर पिघलने आदि जैसी संवेदनशील घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां शोर हरगिज नहीं होना चाहिए. आदेश में यात्रियों की संख्या को भी सीमित रखने की बात कही गई है. एनजीटी में याचिका देने वाले वकील आदित्य सिंघला ने बताया कि वहां के इकोलॉजिकल स्ट्रक्चर को देखते हुए NGT ने यह आदेश दिया है. सिंघला ने कहा, जब एक साथ सैकड़ों लोग घंटियां बजाते हैं या फिर जयकारे लगाते हैं तो वहां के पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है.
I will go to Amarnath Yatra & Chant "Bam Bam Bhole" "Har Har Mahadev". I challenge NGT to stop me if you can https://t.co/dW3bsHSr0Z
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) December 13, 2017
बताते चलें कि दिसंबर माह में NGT ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड को इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट न सौंपने को लेकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है. NGT ने आदेश में कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड को यह तय करना चाहिए कि लोग आखिरी चेक पोस्ट से अमरनाथ गुफा तक एक ही लाइन में जाएं. श्राइन बोर्ड इस बात की भी व्यवस्था करे कि यात्री अपना सामान सुरक्षित रूप से रख सकें. NGT के इस फैसले पर विवाद भी शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने इसे एंटी हिंदू एजेंडा करार दिया.
बग्गा ने कहा कि जिस तरह से NGT के बयान हिंदुओं के खिलाफ आते हैं, वह उसका पूरा विरोध करते हैं. बग्गा ने आगे कहा कि वह अमरनाथ यात्रा पर जाएंगे और ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ का जयकारा लगाएंगे, NGT उन्हें रोक सकता है तो रोक लें. बग्गा ने आगे कहा कि NGT एंटी हिंदू एजेंडा चला रहा है. बग्गा ने आगे कहा कि अगर आपको माइक से दिक्कत है तो फिर एक धर्म के ही माइक से दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
NGT ने सुविधाओं की कमी के लिए अमरनाथ बोर्ड को लताड़ा, मांगी रिपोर्ट