Advertisement

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना के1088 नए मामले , 24 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,088 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 36 प्रतिशत ज़्यादा है. बता दें मंगलवार को देशभर में कोरोना के 796 मामलें सामने आए थे. डेली हेल्थ बुलेटन के मुताबिक बीते […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना के1088 नए मामले , 24 मरीजों की मौत
  • April 13, 2022 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,088 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 36 प्रतिशत ज़्यादा है. बता दें मंगलवार को देशभर में कोरोना के 796 मामलें सामने आए थे. डेली हेल्थ बुलेटन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है. 26 लोगों की मौत के बाद कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 5,21,736 पर पहुंच गई है.

कम हुए एक्टिव केस

हालांकि राहत कि बात ये है कि कोरोना के एक्टिव लगातार कम हो रहे है. बीते 24 घंटे में 1081 लोग कोरोना से रिकवर हुए है. देशभर में अब कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 10,870 हो गई है. वहीँ देशभर में अब तक कोरोना से 4,25,05,410 लोग रिकवर हुए हैं.

पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज़्यादा टेस्ट

बात करें टेस्टिंग की तो देशभर में पिछले 24 घंटे में 4,29,323 सैंपल की जाँच हुई है. वहीँ अब तक 79.49 करोड़ से ज़्यादा कोविड टेस्ट हुए है.

नॉएडा-गाज़ियाबाद में कई छात्र कोरोना संक्रमित

गाजियाबाद-नोएडा के कुछ स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दी है, यहां डीपीएस स्कूल में एक साथ 8 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 26 बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बच्चों के साथ-साथ अध्यापक भी अब कोरोना से संक्रमित होने लगे हैं. बता दें गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और केआर मंगलम स्कूल से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और वहां क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से चल रही है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement