Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की यात्रा से जुड़े नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, राहुल गाँधी संग आए नज़र

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की यात्रा से जुड़े नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, राहुल गाँधी संग आए नज़र

लखनऊ : आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. जहां 9 दिनों के विराम के बाद दिल्ली से ये यात्रा उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ी. सबसे पहले ये यात्रा उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद ज़िले में पहुंची. अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भी यात्रा में राहुल गाँधी […]

Advertisement
  • January 3, 2023 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. जहां 9 दिनों के विराम के बाद दिल्ली से ये यात्रा उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ी. सबसे पहले ये यात्रा उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद ज़िले में पहुंची. अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भी यात्रा में राहुल गाँधी के साथ नज़र आए. इस दौरान उनकी और राहुल गाँधी की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. तस्वीरों में राहुल गांधी प्रियंका गांधी और फारूक अब्दुल्ला दिखाई दे रहे हैं. जहां राहुल गांधी उन्हें गले लगाते दिख रहे हैं.

दुलत भी आए साथ

गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाने पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग(RAW) प्रमुख ए.एस. दुलत
दिखाई दिए थे. दोनों की तस्वीरें भी सामने आईं जहां दोनों हाथ में हाथ डाले नज़र आ रहे हैं.

 

इन राज्यों से होकर जाएगी यात्रा

पार्टी सूत्रों ने बताया कि यात्रा 19 जनवरी को पंजाब के साथ साझा की जाने वाली सीमा के साथ हिमाचल के कुछ हिस्सों से होकर गुजरेगी – कांग्रेस द्वारा हाल ही में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत के बाद मार्ग तय किया गया था। यात्रा सुबह करीब 10 बजे कश्मीरी गेट के पास दिल्ली के मरघट हनुमान मंदिर से फिर शुरू हुई। यह 6 जनवरी को हरियाणा में फिर से प्रवेश करेगा। यात्रा 11 जनवरी से 20 जनवरी तक पंजाब में, 19 जनवरी को हिमाचल में एक दिन, 20 जनवरी को जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करने से पहले होगी।

इन पार्टियों को भेजा था आमंत्रण पत्र

बता दें ,समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को राहुल को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। जबकि अखिलेश के पार्टी के अन्य आयोजनों के कारण यात्रा में शामिल होने की संभावना नहीं है, मायावती के यात्रा में शामिल होने की अभी कोई सूचना नहीं है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement