Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेंगलुरु पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा से की मुलाकात

बेंगलुरु पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा से की मुलाकात

बेंगलुरु। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला आज बेंगलुरु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बेंगलुरु में स्थित देवेगौड़ा परिवार के घर पर हुई. इस दौरान कर्नाटक के पूर्व सीएम और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी […]

Advertisement
(पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा से मिले फारूक अब्दुल्ला)
  • June 7, 2023 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला आज बेंगलुरु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बेंगलुरु में स्थित देवेगौड़ा परिवार के घर पर हुई. इस दौरान कर्नाटक के पूर्व सीएम और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी और अन्य नेता मौजूद रहे.

कल हुई थी जेडीएस की बैठक

इससे पहले मंगलवार को बेंगलुरु में जनता दल (सेक्युलर) के नेताओं की बैठक हुई. इस मीटिंग में एचडी देवेगौड़ा, कुमारस्वामी समेत कई पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनका लक्ष्य पार्टी को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि स्थानीय चुनाव में हम पूरी ताकत के साथ वापसी करेंगे.

BJP से गठबंधन पर क्या कहा?

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हमेशा अलग तरह के परिणाम आते हैं. अगर आप 1999 से देखें तो लोकसभा और स्थानीय निकाय के चुनावों में काफी अंतर होता है. भाजपा और कांग्रेस को अगर ऐसा लगता है कि जेडीएस खत्म हो चुकी है तो वे गलत सोच रहे हैं. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाएंगे और हम मजबूती से वापसी करेंगे.

पूर्व PM HD देवेगौड़ा ने ये कहा

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला लिया है कि हम सबसे पहले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपने संगठन को मजबूत करेंगे. विपक्षी एकता के सवाल पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी पार्टी के अंदर लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया गया है. बता दें कि अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Advertisement