नेशनल बेस्टफ्रेंड डे : अच्छे दोस्त बनाने के यह हैं ‘मंत्र’, नहीं टूटेगा अटूट रिश्ता

नई दिल्ली, एक इंसान के पैदा होते ही वह कई रिश्तों से बंध जाता है. जीवन शुरू होते ही आप कई ऐसे रिश्तों से जोड़ दिए जाते हैं जिसपर आपका कोई बस नहीं होता. आप किसे माँ कहेंगे किसे पापा किसे चाचा और किसे बुआ सब कुछ आपके जन्म से पहले ही तय हो जाता […]

Advertisement
नेशनल बेस्टफ्रेंड डे : अच्छे दोस्त बनाने के यह हैं ‘मंत्र’, नहीं टूटेगा अटूट रिश्ता

Riya Kumari

  • June 8, 2022 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, एक इंसान के पैदा होते ही वह कई रिश्तों से बंध जाता है. जीवन शुरू होते ही आप कई ऐसे रिश्तों से जोड़ दिए जाते हैं जिसपर आपका कोई बस नहीं होता. आप किसे माँ कहेंगे किसे पापा किसे चाचा और किसे बुआ सब कुछ आपके जन्म से पहले ही तय हो जाता है. कई बार आपका जीवन साथी भी आपकी मर्ज़ी से आपके जीवन में नहीं आता लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो आप अपने लिए चुनते हैं. कई लोग दोस्त बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चलिए आज आपको बताते हैं कि अच्छा दोस्त कैसे बनाएं.

ऐसे बनाएं नए दोस्त

आपको दोस्त बनाने के लिए सबसे जरूरी है नए लोगों से मिलना. स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के उन लोगों से बात करने का प्रयास करें तो आपको अच्छे लगते हों. जिनका व्यव्हार आपके मन को भाता हो. या आप किसी ऐसे को भी मौका दे सकते हैं जो आपसे बात करने में दिलचस्पी रखता हो.

आप सोशल मीडिया के जरिये भी नए दोस्त बना सकते हैं. आज के दौर में सोशल मीडिया एक नया विकल्प बनकर उभरा है. हालांकि आपको इस दौरान सतर्क रहने की भी जरूरत है बता दें सोशल मीडिया पर कई बार लोग फरेब और साइबर क्राइम के भी शिकार हो जाते हैं. आपको भी इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप किसी को जबरदस्ती खुद से दोस्ती करने के लिए परेशान न करें.

किसी लर्निंग सेशन/क्लास या हॉबी क्लास के दौरान भी आप ऐसे दोस्त बना सकते हैं जिसकी रुचि आपसे मिलती जुलती हो.

कैसे पेश आएं

अब दोस्ती को बनाए रखने के लिए आपको जरूरी है आप कुछ बातों का ध्यान रखें. आपको अपने दोस्त से झूठ नहीं बोलना है. जैसा आपका दोस्त आपके साथ पेश आए आप भी वैसा बर्ताव करें.

अपने दोस्त की पसंदीदा चीज़ों को लेकर आप सतर्क रह सकते हैं. उनकी हॉबी, पसंद, दिलचस्पी भी जानने की कोशिश करें. फ्यूचर प्लान, फेवरेट सेलेब्रिटी, गेम आदि के बारे में आप उनसे पूछ कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement