Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ में 5 जवानों की शहादत पर देश गमगीन, राहुल, खड़गे और प्रियंका गांधी ने जताया दुख

Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ में 5 जवानों की शहादत पर देश गमगीन, राहुल, खड़गे और प्रियंका गांधी ने जताया दुख

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए. जवानों की शहादत पर इस वक्त पूरा देश गमगीन है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी जवानों की शहादत पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ […]

Advertisement
(राहुल गांधी-प्रियंका गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे)
  • December 22, 2023 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए. जवानों की शहादत पर इस वक्त पूरा देश गमगीन है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी जवानों की शहादत पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, ‘जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले की ख़बर बेहद दुखद है. शहीद हुए जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, ये देश आपके बलिदान को हमेशा याद रखेगा. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये कहा

जवानों की शहादत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्यकर्मियों की शहादत से गहरा दुख हुआ.नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार को उनके अदम्य साहस और दृढ़ साहस के लिए सलाम. दुःख की इस घड़ी में, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. हम घायल सैनिकों के पूर्ण एवं शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.’

प्रियंका गांधी ने शोक व्यक्त किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा है, ‘जम्मू कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में हमारे जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार मिला. शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. इस बलिदान के लिए देश हमेशा आपका ऋणी रहेगा. ईश्वर शहीद जवानों की आत्मा को शांति एवं घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं.’

यह भी पढ़ें-

Jammu Kahmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

Advertisement