Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लेफ्ट हैंडर बच्ची की मां की चिट्ठी पर नटराज और अप्सरा पेंसिल वालों ने बनाया स्पेशल लेफ्ट हैंड शार्पनर

लेफ्ट हैंडर बच्ची की मां की चिट्ठी पर नटराज और अप्सरा पेंसिल वालों ने बनाया स्पेशल लेफ्ट हैंड शार्पनर

पेंसिल निर्माता कंपनी हिन्दुस्तान पेंसिल्स का एक खत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल एक महिला ने नटराज और अप्सरा पेंसिल कंपनी को एक लेटर लिखा था. इस लेटर में महिला ने अपनी 4 साल की बेटी के लेफ्ट हैंड होने की प्रॉबलम के बारे में लिखा था कि लेफ्ट हैंड होने के कारण मेरी बेटी को पेंसिल्स को शॉप करने में काफी दिक्कत आती है. कंपनी ने लेटर को नजरअंदाज न करते हुए शुभकामनाओं के साथ एक लेटर लिखा साथ ही लैंफ्ट हैंट के लिए एक्सकलूसिव शॉपनर बनाया

Advertisement
  • December 15, 2017 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: पढ़ने-लिखने वाले बच्चों के सामने कई तरह की समस्या आती हैं. लेकिन एक मां के सामने अपनी बच्ची की लेफ्ट हैंड की होने की वजह से दिक्कत का आना आपने शायद ही सुना होगा. श्वेता की बेटी स्कूल जाती है. वह उल्टे हाथ से लिखती है और उसकी लिखाई बहुत ही खूबसूरत है. लेकिन श्वेता की बच्ची लेफ्टी होने के चलते पैंसिल शॉप नहीं कर पाती जिसके बाद श्वेता ने एक लेटर सीधा पैंसिल बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान प्राइवेट लि. को लिखा. परेशानी जरूर बहुत गंभीर न थी लेकिन बच्ची को रोज शर्मिंदा होना पड़ता था कि वो इतनी बड़ी तो है कि अपनी पैंसिल खुद छील सके. इस लेटर को पढ़ कर कंपनी भी जरूर सकपका गयी होगी लेकिन कंपनी ने इस परेशानी पर तुरंत एक्शन लिया और श्वेता की मेल का जवाब भी दिया.

हिंदुस्तान प्राइवेट लि. जो कि स्टैशनरी बनानी की कंपनी है. इस कंपनी को पहली बार एहसास हुआ कि उल्टे हाथ से लिखने वाले बच्चों को पैंसिल शॉप करने जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि जैसे ही कंपनी ने श्वेता (बच्ची की मां) का मेल देखा उसके बाद कंपनी ने इस लेटर को हल्के में न लेते हुए, श्वेता को जवाब में एक लेटर लिखा.

कंपनी ने लिखा कि धन्यवाद आपने हमें अपने बच्चे की इस स्पेशल दिखने वाली परेशानी को शेयर किया. हम आपकी बच्चे की स्पेशल जरूरत के अनुसार यानि लेफ्ट हैंडिंड के मुताबिक हमारी कंपनी का एक्सकलूसिव शॉपनर आपकी बेटी के लिए भेज रहे हैं. हमें आशा है कि आपके बच्ची को यह शॉपनर पसंद भी आएगा और उसे पैंसिल शॉप करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. हम आपका एक बार फिर धन्यवाद करना चाहते हैं कि आपकी वजह से हमें इस स्पेशल नीड का पता चला. जल्द ही हम अपने इस शॉपनर को मार्किट में रिलीज करने वाले हैं. आपकी बेटी के अच्छे भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=10214915933040182&id=1483578908

 

ये भी पढ़े

रोहित शर्मा की डबल सेंचुरी पर स्टेडियम में रो पड़ीं वाइफ रितिका सजदेह, सलमान खान के भाई सोहैल खान की साली हैं

अब हवाई ताकत को मजबूत कर रही है मोदी सरकार, चीन-पाकिस्तान के छूटे पसीने

 

Tags

Advertisement