नई दिल्लीः नासा के सूर्ययान यानी पार्कर सोलर ने दो नए किर्तिमान हासिल कर लिए है। पहसा सूरज के सबसे नजदीक जाने का और दूसरा सबसे तेज चलने वाली इंसानी वस्तु का। दरअसल नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के चारों तरफ 17वां चक्कर लगाया। इस दौरान उसने दो रिकॉर्ड बना डाला पहला तो सूरज के बेहद करीब जाने का । दूसरा अंतरिक्ष में तेज गति से चक्कर लगाने का। बता दें कि पार्कर सोलर 6.35 लाख किलोंमीटर प्रतीघंटा की गति से चल रहा है और सूरज की सतह से मात्र 72.60 लाख किलोमीटर दूरी से निकला। बता दें कि उसने 21 अगस्त 2023 को शुक्र के बगल से फ्लाईबाई किया था।
शुक्र ग्रह की ग्रैविटी का फायदा उठाते हुए पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के करीब जाकर दिखाया था और तेज गति में वहां से निकल भी गया। नासा ने बताया है कि पार्कर सोलर प्रोब के सभी हिस्से सही से काम कर रहे हैं और उसकी सेहत ठीक है। सभी सिस्टम सही से काम कर रहे हैं। वहीं प्रोब 4 से 19 अक्टूबर के बीच धरती को अपने नए रिकॉर्ड का डेटा भेजेगा। वहीं सोलर पार्कर प्रोब सौर धूल की स्टडी करेगा और पता करेगा कि अंतरिक्ष में ग्रहों के आस – पास जो सौर धूल उड़ती है, उसका क्या काम है ?
सौर तूफान में फंस गया था पार्कर
कुछ दिन पहले ही नासा द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया था। जिसमें दिखाया गया था कि पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज से निकलने वाली सौर लहर को भी पार कर लिया। इस दौरान प्रोब के कैमरे ने सौर लहर का वीडियो भी बनाया था। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पार्कर सोलर प्रोब के कैमरे के सामने से कोरोनल मास इजेक्शन निकल रहा है। उसकी रगड़ की वजह से किस तरह की आवाज निकल रही है।
सबसे तेज गति से चलने वाला अंतरिक्षयान है प्रोब
सितंबर में ही इस टक्कर से पहले उसके आसपास जो सौर कण आ रहे थे, उनकी स्पिड 1351.84 किलोमीटर प्रति सेकेंड थी। इस वीडियो और डेटा से वैज्ञानिकों को यह पता चलेगा कि इस कण की निर्माण कौसे होती है और कैसे चलते हैं। पार्कर सोलर प्रोब असल में सूरज के बारें में जानकारी जुटाने के लिए हीं बनाया गया है। यह अब तक का सबसे तेज चलने वाला अंतरिक्षयान है।
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…