नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल को अब राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है। मौजूद सभी सांसदों ने इस बिल के पक्ष में मतदान किया। बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर 140 करोड़ देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ हम भारत की महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और मजबूत प्रतिनिधित्व के युग की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह महज एक विधान नहीं है, यह उन सभी महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने इस देश को बनाया है। देश उनके योगदान से समृद्ध हुआ है।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के समर्थन में 214 वोट पड़े, वहीं इसके विरोध में किसी ने भी वोट नहीं किया। इससे पहले महिला आरक्षण बिल बुधवार को लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद पास हुआ था।बता दें कि लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 454 तो वहीं विरोध में 2 वोट पड़े थे। इस बिल में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान दिया गया है। आपको बता दें कि अब इस बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इच्छा होने पर सब पूरा हो जाता है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जहां चाह, वहां राह। उन्होंने लिखा कि जब राज्यसभा ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया तब समतामूलक गवर्नेंस की राह पर एक ऐताहासिक मील का पत्थर हासिल हुआ।
उन्होंने आगे लिखा कि बहुत दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करके पीएम मोदी ने दुनिया में लैंगिक समानता को लेकर एक शक्तिशाली संदेश भेजा है। उन्होंने कहा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हृदय से आभार और प्रत्येक देशवासी को बधाई।
यह भी पढ़ें
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें साल…
जहरीली गैस लीक होने से 12 छात्राएं बेहोश हो गईं हैं। इन छात्राओं को सोमानी…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच…
ईरानी महिलाओं में मौजूदा सत्ता के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियों…