नई दिल्लीः राजस्थान के टोंक जिले में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने खूब बवाल मचाया। देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारकर दबंगई दिखाने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद मीणा को पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है। इस बीच नरेश […]
नई दिल्लीः राजस्थान के टोंक जिले में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने खूब बवाल मचाया। देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारकर दबंगई दिखाने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद मीणा को पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है। इस बीच नरेश मीणा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह हवालात की हवा में सो रहा है। तस्वीर में दिख रहा है कि वह जेल की सलाखों के पीछे बंद है और जमीन पर सो रहा है।
आपको बता दें गुरुवार को पुलिस भारी पुलिस बल के साथ गांव में घुसी, जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठा था। इस दौरान मीणा सरेंडर करने से मना करते रहा। वो कह रहा था कि जब तक उनकी शर्त नहीं मानी जाती तब तक वो सरेंडर नहीं करेंगे, हालांकि पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश को अरेस्ट कर लिया। मीणा के 50 समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
नरेश मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन एसडीएम भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए वहां फर्जी मतदान करवा रहे थे। इतना ही नहीं एसडीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उसके पति और एक शिक्षक को धमकी दी कि अगर उन्होंने मतदान नहीं किया तो उनकी सरकारी नौकरी चली जाएगी।
थप्पड़ मारने की घटना के खिलाफ 200 अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के ये अधिकारी एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने गए। नरेश मीना के खिलाफ कुल 23 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 5 में कार्रवाई होनी बाकी है। इसमें वे मामले शामिल नहीं हैं जो थप्पड़ मारने की घटना के बाद दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः- गर्लफ्रेंड लेकर ओबामा के घर गया था एजेंट, प्रेसिडेंट की पत्नी के बाथरूम में किया…