Narendra Modi North East Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 फरवरी को असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा जाएंगे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के जिला परम पारा के होलुंगी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की नींव रखेंगे. साथ ही चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गुवाहाटी में, ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 लेन के पुल की नींव रखने और गुवाहाटी के पास चांगसारी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य को शुरु करेंगे.
नई दिल्ली. Narendra Modi North East Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 फरवरी को असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है. राज्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के जिला परम पारा के होलुंगी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की नींव रखेंगे और साथ ही चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में, ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 लेन के पुल की नींव रखने और गुवाहाटी के पास चांगसारी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य को शुरु करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड की बायो-डीजल रिफाइनरी और बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे. जो कि पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने वाली पाइपलाइन, उद्योगों की ईंधन की जरूरतों को पूरा करेगी, ऑटोमोबाइल को सीएनजी और घरों में रसोई गैस की जरूरतों को पूरा करेगी.
इन दिनों पीएम मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के दौरे पर हैं. बीते दिनों पीएम जम्मु के दौरे पर थे जहां उन्होंने एम्स की आधारशीला रखी और चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तीन राज्यों का दौरा करेंगे.
PM Narendra Modi in ladakh: लद्दाख से दिल्ली गोभी लाते थे पीएम नरेंद्र मोदी, लेह में सुनाया किस्सा