यूपी लाउडस्पीकर अपडेट: यूपी में अभी तक हटाए गए 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर, 58 हजार आवाज हुई धीमी 

यूपी।उत्तर प्रदेश में अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इसी कड़ी में प्रदेश भर में अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है. यूपी में शनिवार तक विभिन्न धार्मिक स्थलों से 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. यूपी में तेजी से कार्रवाई यूपी के […]

Advertisement
यूपी लाउडस्पीकर अपडेट: यूपी में अभी तक हटाए गए 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर, 58 हजार आवाज हुई धीमी 

Pravesh Chouhan

  • April 30, 2022 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

यूपी।उत्तर प्रदेश में अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इसी कड़ी में प्रदेश भर में अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है. यूपी में शनिवार तक विभिन्न धार्मिक स्थलों से 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं.

यूपी में तेजी से कार्रवाई

यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक धार्मिक स्थलों से 45773 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. वहीं, 58,861 लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी कर दी गई है. इनमें से जो स्पीकर ध्वनि मानकों से अधिक पाए गए, उन्हें हटा दिया गया है.

प्रशासन का कहना है कि बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं. इससे पहले गुरुवार तक कुल 21,963 लाउडस्पीकरों को हटाया गया और 42,332 लाउडस्पीकरों को धीमा किया गया। यूपी में जितने लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं, वे सभी अनाधिकृत हैं.

योगी सरकार ने दिया था आदेश

सीएम योगी ने कहा था कि सभी को अपनी-अपनी धार्मिक मान्यता के अनुसार पूजा-अर्चना करने की आजादी है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए ताकि अन्य लोगों को कोई परेशानी न हो. इस फैसले के बाद से ही राज्य में अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई हो रही है.

राज्य के गृह विभाग ने 30 अप्रैल को अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए की गई कार्रवाई पर स्थिति रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले गृह विभाग की ओर से स्थानीय अधिकारियों ने विभिन्न धर्मों के लगभग 30 हजार प्रमुखों से बात की है.

 

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement