Narendra Modi Rally: बंगाल बीजेपी रैली में भारी भीड़, भगदड़ टालने पीएम नरेंद्र मोदी ने मात्र 14 मिनट में खत्म किया भाषण

Narendra Modi Rally: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में रैली के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री ने ठाकुरनगर में रैली की. हालांकि ये प्रधानमंत्री की आम रैली से छोटी रही और केवल 15 मिनट में ही इसे खत्म कर दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि रैली में भीड़ बढ़ रही थी और किसी भी तरह की अनहोनी या भीड़ में भगदड़ को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने अपना भाषण जल्द खत्म कर दिया.

Advertisement
Narendra Modi Rally: बंगाल बीजेपी रैली में भारी भीड़, भगदड़ टालने पीएम नरेंद्र मोदी ने मात्र 14 मिनट में खत्म किया भाषण

Aanchal Pandey

  • February 2, 2019 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ठाकुरनगर. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मतुआ महासंघ के सम्मेलन में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया. हालांकि प्रधानमंत्री को बढ़ती भीड़ के कारण अपना भाषण जल्दबाजी में खत्म करना पड़ा. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए ठाकुरनगर में लोगों का हुजूम उमड़ा. इस कारण प्रधानमंत्री को अपना भाषण जल्दी खत्म करना पड़ा.

  1. प्रधानमंत्री ने बढ़ती भीड़ को देखकर अपने भाषण में कहा, ‘मैरी आपसे विनती है कि मैदान में जगह नहीं हैं. अपने लोगों को परेशानी हो रही है. आप ऐसा मत किजिए. आप लोगों का प्यार देखकर मैं आपको धन्यवाद करता हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपका प्यार सर आंखों पर. लेकिन आज ये जगह कम पड़ गई, मैदान छोटा पड़ गया इसके कारण आपको असुविधा हो रही है.’
  2. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा, ‘जहां खड़े हैं वहीं खड़े रहें.’ उन्होंने भीड़ को देखकर ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा, ‘आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं. हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं.’
  3. हालांकि भीड़ बढ़ने के कारण पीएम मोदी को आशंका थी की कहीं कोई अनहोनी न हो जाए. भीड़ में किसी तरह की भगदड़ को रोकने के लिए उन्होंने अपना भाषण जल्दी खत्म कर दिया. उन्होंने केवल 15 मिनत के लिए जनसभा को संबोधित किया.

PM Narendra Modi Bengal Rally Highlights: बंगाल में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- ममता बनर्जी हिंसा पर क्यों उतारू हैं, भीड़ देखकर समझ आ गया

Mamata Banerjee Attack Narendra Modi: नरेंद्र मोदी पर ममता बनर्जी का हमला- मुझे सीबीआई से गिरफ्तार करवा सकते हैं प्रधानमंत्री

Tags

Advertisement