नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार 9 मार्च को असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, और रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर दिया गया. साथ ही असम के लोगों के लिए इसकी कीमत 17.5 लाख रुपये है, जो उनके लिए काफी सौभाग्य की बात थी.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने असम के चाय बागानों के शानदार नजारे का लुत्फ उठाया. ये पूरी दुनिया में मशहूर है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर चाय बागान की एक तस्वीर साझा की,और इसमें उन्हें एक चाय बागान का निरीक्षण करते हुए भी देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि असम अपने बड़े चाय बागानों के लिए जाना जाता है और यहां की चाय ने दुनिया में अपनी जगह बनाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि वो इन चाय बागानों में मेहनत करने वाले लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण असम की प्रतिष्ठा दुनियाभर में बढ़ रही है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने असम आने वाले पर्यटकों से इन चाय बागानों का दौरा करने का आग्रह किया.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते शनिवार को असम के जोरहाट में महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया. इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वेलर यानी बहादुरी की प्रतिमा नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वो बहादुर लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो असम की वीरता और कौशल का प्रतीक है.
also read…Today Weather update: राजधानी में अभी बरकरार रहेगी सर्दी, बारिश को लेकर IMD का अपडेट
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…