Narendra Modi: असम के चाय बागान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, लोगों से की ये खास अपील

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार 9 मार्च को असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, और रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर दिया गया. साथ ही असम के लोगों के […]

Advertisement
Narendra Modi: असम के चाय बागान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, लोगों से की ये खास अपील

Shiwani Mishra

  • March 10, 2024 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार 9 मार्च को असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, और रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर दिया गया. साथ ही असम के लोगों के लिए इसकी कीमत 17.5 लाख रुपये है, जो उनके लिए काफी सौभाग्य की बात थी.असम की चाय ने दुनियाभर में राज्य की प्रतिष्ठा बढ़ाई, काजीरंगा में बोले पीएम  मोदी - Republic Bharat

लोगों से की ये खास अपील

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने असम के चाय बागानों के शानदार नजारे का लुत्फ उठाया. ये पूरी दुनिया में मशहूर है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर चाय बागान की एक तस्वीर साझा की,और इसमें उन्हें एक चाय बागान का निरीक्षण करते हुए भी देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि असम अपने बड़े चाय बागानों के लिए जाना जाता है और यहां की चाय ने दुनिया में अपनी जगह बनाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि वो इन चाय बागानों में मेहनत करने वाले लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण असम की प्रतिष्ठा दुनियाभर में बढ़ रही है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने असम आने वाले पर्यटकों से इन चाय बागानों का दौरा करने का आग्रह किया.असम में पीएम मोदी ने देखा चाय का बागान, लोगों से की ये अपील | pm narendra  modi visit tea gardens in assam urge tourists for visit gardens | TV9  Bharatvarsh

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते शनिवार को असम के जोरहाट में महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया. इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वेलर यानी बहादुरी की प्रतिमा नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वो बहादुर लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो असम की वीरता और कौशल का प्रतीक है.असम: चाय बागान के मजदूरों का जीवन बदहाल, सिर्फ वोट बैंक के रूप में हो रहा  इस्तेमाल - Lakh of people originally from North India still fighting to  survive in Assam - AajTak इस जोरहाट में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए,  असम सरकार न केवल विरासत को संरक्षित करने के लिए बल्कि राज्य के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है, बल्कि प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि असम बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से विकास करना है, और एम्स जैसे अस्पताल के निर्माण से स्थानीय लोगों को कई सुविधा मिली है.

also read…Today Weather update: राजधानी में अभी बरकरार रहेगी सर्दी, बारिश को लेकर IMD का अपडेट

Advertisement