नई दिल्लीः बिहार के छपरा जिले की गायिका स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ इन दिनों पूरे देश में लोगों के दिलों को छू चुका है। इस भजन पर दिवाली से लेकर अब तक कई रील बन चुकी हैं। बच्चे, युवा-युवती ही नहीं बल्कि बुजुर्गों को भी इस गाने को गुनगुनाते देखा जा सकता है। घर में पूजा-पाठ में या सुबह के भजन के रूप में इस गाने को बजा रहे हैं।
बता दें अब इस भजन की लोकप्रियता और बढ़ गई है, क्योंकि PM नरेंद्र मोदी ने खुद स्वाति मिश्रा के इस भजन की प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा कर इसकी तारीफ की है। पीएम मोदी ने वीडियो जारी कर लिखा कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।
स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा की रहने वाली हैं। वर्तमान में स्वाति मुंबई में अपना करियर बना रहीं हैं। इनके यू-ट्यूब के तीन चैनल भी हैं। उस पर लाखों में सब्सक्राइबर हैं। स्वाति की क्रिएटिविटी से गाने काफी वायरल हो रहे हैं। राम आएंगे तो… भजन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद स्वाति मिश्रा को देश के अलग-अलग राज्यों में स्टेज शो के लिए बुलाया जा रहा है। भारत ही नहीं नेपाल में भी वह अपने कार्यक्रम कर रही हैं।