Narendra Modi: 72 साल के हुए PM मोदी, बीजेपी मना रही है 'सेवा दिवस'

Narendra Modi:

नई दिल्ली। पीएम मोदी का आज 73वां जन्मदिन हैं। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बीजेपी भी बड़े धूम धाम से मना रही है। पार्टी देशभर में कई कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है। जिसमें बड़े नेता और मंत्री हिस्सा ले रहे हैं।

चीतों को कूनो पार्क में छोड़ा

पीएम मोदी ने आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ा। इस दौरान उन्होंने कैमरे से उनकी तस्वीरे भी खींची हैं। इसी के साथ करीब 70 साल के बाद भारत में चीतों की वापसी हुई है। बता दें कि इन सभी चीतों को अफ्रीकी देश नामीबिया से लाया गया है। 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर हैं। साल 1952 मे भारत में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

सेवा अभियान पखवाड़ा शुरू

बता दें कि, भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाएगी। बीजेपी ने इसे सेवा अभियान पखवाड़ा का नाम दिया है। इस अभियान के तहत देशभर के सभी जिलों वृक्षारोपण, स्वच्छता, जल संरक्षण अभियान, दिव्यांगो को उपकरण वितरण और मुफ्त में जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

मांडविया ने किया रक्तदान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर राष्ट्रव्यापी रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

अश्विनी वैष्णव ने चलाई झाड़ू

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया और झाड़ू से सफाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने देश में राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है, उसी तरह स्वच्छता सेवा का एक बहुत बड़ा पर्याय है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

birthdayhappy birthday modiheeraben modi birthdaymodi birthdaymodi birthday celebrationmodi birthday datemodi birthday wishesnarendra modiNarendra Modi Birthdaynarendra modi's birthday
विज्ञापन