Narendra Modi Piyush Goyal Interim Budget 2019 Announcement Highlights: नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों से लेकर नौजवानों तक के लिए बहुत सारी योजनाएं और स्कीम का ऐलान किया है. 5 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा लेकिन आयकर छूट की 2.5 लाख की सीमा नहीं बदली गई है. आयकर रियायत को 2500 से बढ़ाकर 12500 कर दिया गया है जिससे 5 लाख तक की आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा. 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को हर साल 6000 रुपए की मदद सीधे बैंक खाते में दी जाएगी. किसान, बेरोजगार, नौकरी पेशा वाले, महिलाएं, कॉरपोरेट, बड़े, मंझोले और छोटे उद्योग, मजदूर- किसे क्या मिला, बजट के सारे बड़े ऐलान और सारी खास घोषणाएं.
नई दिल्ली. Interim Budget 2019: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का आखिरी और अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कई बड़े ऐलान और घोषणा की है जिससे वोटरों के लिए अंतरिम बजट लोकलुभावन योजनाओं और स्कीम से भरा हुआ नजर आ रहा है. सरकार ने 5 लाख तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है. टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख ही रखी गई है लेकिन टैक्स रियायत को 2500 से बढ़ाकर 12500 कर दिया गया है जिसका फायदा 5 लाख तक की कमाई वालों को मिलेगा. बीजेपी 2014 तक आयकर छूट की सीमा को 5 लाख तक बढ़ाने की मांग करती रही थी. पीयूष गोयल ने 2 हेक्टेयर या करीब करीब 8 बीघे जमीन वाले किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का ऐलान किया है जिसके तहत देश के करीब 12 करोड़ किसानों को हर महीने 500 रुपए और सालाना 6000 रुपए दिया जाएगा. किसानों को हर चार महीने पर 2000 रुपए उसके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत दिया जाएगा.