Narendra Modi Piyush Goyal Interim Budget 2019 Social Reactions: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश कर दिया है. इस बजट में किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने की घोषणा के साथ ही ऐलान किया गया है कि अब से पांच लाख तक की सालाना कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसी के बाद सोशल मीडिया पर सरकार की और बजट की तारीफ की जा रही है.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार का बजट पेश कर दिया गया है. पीयूण गोयल ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. कहा जा रहा है कि इस बार सरकार ने आने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. सरकार ने कई ऐसी घोषणा की हैं जिसका जनता को फायदा होगा. सरकार ने ऐलान किया है कि श्रमिकों की मौत पर मिलने वाला मुआवजा अब से 6 लाख रुपये होगा. साथ ही कहा कि किसानों को हर चार महीने में उनके बैंक खाते में 2000 रुपये दिए जाएंगे. तीन किश्तों में एक साल में किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे.
सरकार का सबसे बड़ा ऐलान रहा मिडिल क्लास के लिए. दरअसल सरकार ने आयकर छूट की सीमा बढ़ा दी है. ये सीमा पहले 2.5 लाख रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. यानि की पांच लाख तक की सालाना कमाई पर अब किसी को कोई टैक्स नहीं देना होगा. सरकार के इन्हीं ऐलान के कारण लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
सरकार के लिए सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. वहीं लोगों ने इसके साथ ही विपक्ष का भी जमकर मजाक उड़ाया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने विपक्ष के खिलाफ लिखा है. किसी ने लिखा कि सरकार के ऐलान के बाद मिडिल क्लास लोग उन्हें भगवान मानेगी तो किसी ने विपक्ष का मजाक बनाते हुए उनके लटके हुए चेहरों की फोटो शेयर की है.
यहां पढ़ें लोगों के ट्वीट्स
#Budget2019
Good budget for farmers, small businessmen, middle-class salaried people, and cows.— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) February 1, 2019
चेहरे के भाव देखकर तो लग रहा है कि बजट अच्छा है। 😋😂#Budget2019 #BudgetSession pic.twitter.com/Rldi0Ej5P3
— Sunil Bhogar (@SunilBhogar1) February 1, 2019
https://twitter.com/Anshuman86m/status/1091238326185558016
https://twitter.com/Anshuman86m/status/1091219180513198081
https://twitter.com/SARDARpirate/status/1091230777176662018
इसके अलावा कुछ लोगों ने सरकार के इस बजट को खराब भी बताया है. लोगों ने ट्वीट करके इस बजट के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. पढ़ें लोगों के ट्वीट्स.
They seem to be trying to pave over 4.5 years of sheer neglect and disastrous policy failure.
Rs. 6000 farmer per year, instead of guaranteeing a Minimum Sale Price for their crops, is adding insult to injury
Farmers don't need charity. They need systemic reforms.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 1, 2019
Rs 6000/- is less.. should have been Ra 15,000/- at the minimum.
— Shanmugam Ramu (@sramu) February 1, 2019
https://twitter.com/vsbainsla/status/1091225860793716736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1091225860793716736&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Finterim-budget-2019-india-piyush-goyal-offers-farmers-6-thousand-rupees-each-year-social-media-reaction-tkha-1-1058439.html
https://twitter.com/Tanim0104/status/1091225457205231616?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1091225457205231616&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Finterim-budget-2019-india-piyush-goyal-offers-farmers-6-thousand-rupees-each-year-social-media-reaction-tkha-1-1058439.html