नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार का बजट पेश कर दिया गया है. पीयूण गोयल ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. कहा जा रहा है कि इस बार सरकार ने आने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. सरकार ने कई ऐसी घोषणा की हैं जिसका जनता को फायदा होगा. सरकार ने ऐलान किया है कि श्रमिकों की मौत पर मिलने वाला मुआवजा अब से 6 लाख रुपये होगा. साथ ही कहा कि किसानों को हर चार महीने में उनके बैंक खाते में 2000 रुपये दिए जाएंगे. तीन किश्तों में एक साल में किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे.
सरकार का सबसे बड़ा ऐलान रहा मिडिल क्लास के लिए. दरअसल सरकार ने आयकर छूट की सीमा बढ़ा दी है. ये सीमा पहले 2.5 लाख रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. यानि की पांच लाख तक की सालाना कमाई पर अब किसी को कोई टैक्स नहीं देना होगा. सरकार के इन्हीं ऐलान के कारण लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
सरकार के लिए सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. वहीं लोगों ने इसके साथ ही विपक्ष का भी जमकर मजाक उड़ाया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने विपक्ष के खिलाफ लिखा है. किसी ने लिखा कि सरकार के ऐलान के बाद मिडिल क्लास लोग उन्हें भगवान मानेगी तो किसी ने विपक्ष का मजाक बनाते हुए उनके लटके हुए चेहरों की फोटो शेयर की है.
यहां पढ़ें लोगों के ट्वीट्स
इसके अलावा कुछ लोगों ने सरकार के इस बजट को खराब भी बताया है. लोगों ने ट्वीट करके इस बजट के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. पढ़ें लोगों के ट्वीट्स.
दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियां करनी शुरू…
सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच…
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…