Narendra Modi on Rahul Gandhi in Lok sabha: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले संसद में बजट सत्र के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि गले लगना और गले पड़ने का फर्क मुझे यहां समझ आया. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने सदन में पहली बार आंखों से गुस्ताखियां होती देखीं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी सरकार के कार्यकाल के अंतिम संसद बजट सत्र में विदाई भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुटकी ली है. पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि गले लगना और गले पड़ने का अंतर भी मैंने यही जाना. पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन्होंने सदन में पहली बार आखों से गुस्ताखियां होती देखीं. जिसकी चर्चा विदेशी मीडिया तक रही.
गौरतलब है कि जुलाई 2018 के संसदीय मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सदन में अपने भाषण के बाद पीएम मोदी से गले मिलने पहुंच गए थे. इस बात की चर्चा खत्म नहीं हुई थी कि कुछ देर बाद ही राहुल गांधी ने उनसे थोड़ा दूर बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख भी मारी. राहुल गांधी की आंख मारने की वीडियो वायरल हो गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी ट्रोलिंग हुई थी.
वहीं संसद में विदाई भाषण के दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें. जिसके बाद अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के आशिर्वाद और स्नेह के लिए धन्यवाद.