• होम
  • देश-प्रदेश
  • Narendra Modi Oath Ceremony: बेहद खास होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, इन पड़ोसी देशों के प्रमुख होंगे शामिल

Narendra Modi Oath Ceremony: बेहद खास होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, इन पड़ोसी देशों के प्रमुख होंगे शामिल

PM Modi Oath Taking Ceremony: देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को पूर्ण बहुमत मिली है। कल यानी रविवार 9 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कल का कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है। इस समारोह में शामिल होने […]

inkhbar News
  • June 8, 2024 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

PM Modi Oath Taking Ceremony: देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को पूर्ण बहुमत मिली है। कल यानी रविवार 9 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कल का कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है। इस समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी देशों के प्रमुख को भी न्योता भेजा गया है।

शेख हसीना आज भारत पहुंचेंगी

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वो दोनों 9 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे। नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने बुधवार को पीएम मोदी से टेलीफ़ोन पर बातचीत की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने भारत यात्रा की पुष्टि की थी। इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। वो आज यानी 8 जून को ढाका से रवाना होंगी।

NDA को मिली है बहुमत

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार आम चुनाव में बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है। पीएम मोदी रविवार, 9 जून को शाम में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

 

आपने शेर को जन्म दिया है…सोनिया गांधी से बोलीं अमेठी सांसद की पत्नी