Smriti Irani Attacks Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद के पारिवारिक फायदे के लिए कर रहे हैं. स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले 24 घंटों में खबरों में सामने आए तथ्यों से साफ हो गया है कि कैसे राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा- प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार ने "पारिवारिक भ्रष्टाचार " को दर्शाया है.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और बहन प्रियंका गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 24 घंटो में खबरों में सामने आई बातों से साफ है कैसे पूरे गांधी और वाड्रा परिवार ने “पारिवारिक भ्रष्टाचार ” को दर्शाया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि सामने आए तथ्यों ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के कथित मित्र आर्म्स डीलर संजय भंडारी के बीच संबंध हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी के एच एल पाहवा के साथ भी आर्थिक संबंध हैं. इन मामलों में सामने आई रिपोर्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा का भी जिक्र हुआ है. राफेल मामले में दखल देने को लेकर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे ये देश के नहीं बल्कि पारिवारिक फायदे के लिए कर रहे हैं.
ओपी इंडिया में छपी रिपोर्ट के हवाले से स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को जमीन बेचने वाले एचएल पाहवा को सीसी थंपी ने आर्थिक मदद की है. जांच में सामने आया कि दोनों के बीच 54 करोड़ का लेन-देन हुआ है. सीसी थंपी वो शख्स है जिसका नाम यूपीए सरकार में हुई पेट्रोलियम डील से जुड़ा है.
Smriti Irani: In the past 24 hours, the facts that have come out in news, indicates how Gandhi-Vadra family has described "parivarik brashtachar" pic.twitter.com/QJlTwfq3sP
— ANI (@ANI) March 13, 2019
Smriti Irani: Hence, the nation has come to a conclusion, that Rahul Gandhi's intervention in the defence preparedness of our country stems from his pursuit not only of individual politics but his personal commercial interests, his personal family interests https://t.co/pXQIkZwiuf
— ANI (@ANI) March 13, 2019
इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में 280 करोड़ रुपए के जमीनी फ्रॉड में भी नाम शामिल है. स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि यह बात सार्वजनिक है कि सीसी थंपी और रॉबर्ट वाड्रा के कथित मित्र संजय भंडारी के बीच संबंध हैं. स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि इन बातों से साफ हो रहा कि राहुल गांधी डिफेंस मामलो में दखल सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि अपने व्यापारिक और व्यक्तिगत फायदे के लिए भी दे रहे हैं.
ओपी इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति ईरानी जिस एच एल पावा से राहुल गांधी के आर्थिक संबंध बता रही हैं. उसी एच एल पावा से राहुल गांधी ने हरियाणा में 6.5 एकड़ जमीन खरीदी. यह डील महेश कुमार नागर नामक एक ब्रोकर के जरिए कराई गई. रिपोर्ट में दावा है कि कुछ समय बाद एच एल पावा ने यह जमीन राहुल गांधी ने महंगे दाम में वापस खरीदी. इसके लिए एच एल पावा ने आर्म्स डीलर और रॉबर्ट वाड्र के कथित मित्र संजय भंडारी के दोस्त सीसी थंपी से आर्थिक सहायता ली थी.