नई दिल्ली. नवरात्र का समय है और जगह जगह राम लीला का आयोजन हो रहा है. ऐसे में पुरानी दिल्ली की लव कुश रामलीला में कुछ नेताओं ने अभिनय का प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजा जनक को रामलीला में राजा जनक के किरदार में देखा गया. अपने अभिनय के फोटो और वीडियो ट्विटर पर शेयर कर हर्षवर्धन ने लिखा है- ‘शुक्रवार को मुझे दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी में मां सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मेरा बचपन लाल किला व चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए गुजरा है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे उम्र भर याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा.’ पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन शाही मूंछ, मेक-अप और शाही पोशाक में बिलकुल पहचान में नहीं आ रहे थे.
वहीं दिल्ली के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने महर्षि अत्रि की भूमिका निभाई. उन्होंने भी 10 अक्टूूबर को अपनी मंच की वेषभूषा में तस्वीर साझा की. अपनी फोटो साझा करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने लिखा था ‘देश मे रामलीला महोत्सव धूम-धूमधाम से प्रारम्भ हो गया है। मै लव कुश रामलीला लाल किला के मंच पर महर्षि अत्रि की भूमिका मे हूं। भगवान श्री राम की लीला मे भाग लेकर अपने को गौरव की अनुभूति हो रही है। ।।जय श्री राम।’
जैसे ही हर्षवर्धन ने मेगा मंच पर अपने डायलॉग बोले तो वे संदेश पर आ गए. भगवान राम के साथ बातचीत में, उन्होंने कहा, मुझे पता है कि आप एक प्राकृतिक वातावरण में रहना चाहते हैं और यदि हवा स्वच्छ और शुद्ध बनी रहती है, तो यह स्वस्थ जीवन का कारण बन जाएगी.
वाराणसी: कलियुग की गंदगी देखकर राम लक्ष्मण को हुई उल्टियां, धरने पर बैठे दोनों भाई
महालक्ष्मी के अवतार में नजर आईं तमन्ना भाटिया, फैंस की आई जमकर प्रतिक्रिया
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…