नई दिल्ली. एलओसी पर भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में संबोधित किया. इस दौरान भारत में 15 हजार जगहों पर जमा कार्यकर्ताओं से पीएम की बात सुनी. ट्विटर पर भी #MeraBoothSabseMazboot हैशटैग टॉप ट्रेंड में है. इसके जवाब में कांग्रेस ने #MeraJawanSabseMajboot ट्रेंड कराया, जो फिलहाल टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का विरोध करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, देश जांबाज, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी को. कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण CWC बैठक व रैली को रद्द कर दिया. देश व सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं. पर मोदीजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन.
दूसरे ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा, सेनाएं सीमा संभाल रही हैं और प्रधान सेवक बूथ संभाल रहा है. ये हैं सत्ता के सिपाही. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, इस वक्त देश की भावनाएं अलग ही स्तर पर हैं. देश का जवान सीमा और उसके पार भी पराक्रम दिखा रहा है. पीएम ने कहा कि देश के सम्मान और समृद्धि के लिए दिन-रात एक करना होगा. उन्होंने कहा, कुछ भी ऐसा नहीं करना है, जिससे उनके मनोबल पर आंच आए या दुश्मन को उंगली उठाने का मौका मिले. पीएम मोदी ने कहा कि जब आतंकवादी हमला करते हैं तो वह चाहते हैं कि हमारा विकास रुक जाए. हमें उन्हें यह दिखाना है कि देश न तो रुकेगा औ न ही विकास थमेगा. भारत एक होकर रहेगा, एक होकर बढ़ेगा, एक होकर लड़ेगा और एक होकर जीतेगा.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…