Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Narendra Modi Mera Booth Sabse Mazboot: पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रेंड कराया मेरा जवान सबसे मजबूत

Narendra Modi Mera Booth Sabse Mazboot: पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रेंड कराया मेरा जवान सबसे मजबूत

Narendra Modi Mera Booth Sabse Mazboot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए #MeraBoothSabseMazboot कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जवान सीमा पर और सीमा पार दुश्मन को करारा जवाब दे रहा है. सीमा पर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव और एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की मांग के बीच पीएम के बूथ संवाद की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. इसके बाद कांग्रेस ने #MeraJawanSabseMajboot हैशटैग ट्रेंड कराया.

Advertisement
Mera booth sabse mazboot
  • February 28, 2019 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एलओसी पर भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में संबोधित किया. इस दौरान भारत में 15 हजार जगहों पर जमा कार्यकर्ताओं से पीएम की बात सुनी. ट्विटर पर भी #MeraBoothSabseMazboot हैशटैग टॉप ट्रेंड में है. इसके जवाब में कांग्रेस ने #MeraJawanSabseMajboot ट्रेंड कराया, जो फिलहाल टॉप ट्रेंड बना हुआ है.

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का विरोध करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, देश जांबाज, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी को. कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण CWC बैठक व रैली को रद्द कर दिया. देश व सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं. पर मोदीजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन.

दूसरे ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा, सेनाएं सीमा संभाल रही हैं और प्रधान सेवक बूथ संभाल रहा है. ये हैं सत्ता के सिपाही. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, इस वक्त देश की भावनाएं अलग ही स्तर पर हैं. देश का जवान सीमा और उसके पार भी पराक्रम दिखा रहा है. पीएम ने कहा कि देश के सम्मान और समृद्धि के लिए दिन-रात एक करना होगा. उन्होंने कहा, कुछ भी ऐसा नहीं करना है, जिससे उनके मनोबल पर आंच आए या दुश्मन को उंगली उठाने का मौका मिले. पीएम मोदी ने कहा कि जब आतंकवादी हमला करते हैं तो वह चाहते हैं कि हमारा विकास रुक जाए. हमें उन्हें यह दिखाना है कि देश न तो रुकेगा औ न ही विकास थमेगा. भारत एक होकर रहेगा, एक होकर बढ़ेगा, एक होकर लड़ेगा और एक होकर जीतेगा.

Indian Army Air Force Navy Chief Joint PC Live Updates: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच शाम पांच बजे आर्मी, एयरफोर्स, नौसेना चीफ की प्रेस कॉफ्रेंस

Indian Air Force Vs Pakistan Air Force: युद्ध में भारतीय वायुसेना के सामने फिसड्डी है पाकिस्तानी एयरफोर्स, आंकड़े देखकर टूट जाएगी इमरान खान की कमर

Tags

Advertisement