Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019: कब, कहां और कैसे देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के नाम संबोधन, सुबह साढ़े 6 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग

Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019: 15 अगस्त 2019 को भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह पहला भाषण होगा और दोनों कार्याकाल मिलाकर छठा जब प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम इस संबोधन को लेकर सभी देशवासियों के भीतर उत्सुकता बनी हुई है. लोग यह जानने के लिए आतुर हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को क्या संदेश देने वाले हैं. जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का प्रसारण कब, कहां और कैसे होगा.

Advertisement
Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019: कब, कहां और कैसे देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के नाम संबोधन, सुबह साढ़े 6 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग

Aanchal Pandey

  • August 14, 2019 11:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago
नई दिल्ली. Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019: 15 अगस्त  2019 को भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रह हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह पहला भाषण होगा और दोन कार्याकाल मिलाकर छटा जब प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम इस संबोधन को लेकर सभी देशवासियों के भीतर उत्सुकता बनी हुई है. लोग यह जानने के लिए आतुर हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को क्या संदेश देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का प्रसारण कब, कहां और कैसे होगा.
बता दें कि 15 अगस्त को सुबह साढ़े 6 बजे से दूरदर्शन पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण शुरू किया जाएगा. दूरदर्शन चैनल के जरिए लाल किले से ध्वाजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8 बजे देश की जनता को लाल किले की प्रचीर से संबोधित करेंगे. दूरदर्शन के सौजन्य से आप विभिन्न न्यूज चैनलों जैसे इंडिया न्यूज पर भी लाइव प्रसारण देख सकेंगे. इसके अलावा दर्शक यूट्यूब के जरिए से भी लाइव प्रसारण देख सकते हैं. यूट्यूब के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के फेसबुक पेज से भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस का खास ख्याल रखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी  गई है. इस दौरान पीएम मोदी के भाषण से लेकर परेड और विभिन्न राज्यों और विभागों की झाकियां भी निकाली जाएंगी. बीजेपी ने  2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की है. इससे पहले 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम ने पिछले 4 साल में सरकारी की उपलब्धियों के बारे में बताया गया था. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के नाम अपने संबोधन में कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. 

Tags

Advertisement