नई दिल्ली. Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2019 को अपनी सरकार द्वारा हाल में लिए गए कुछ बड़े ऐतिहासिक फैसले जैसे धारा 370 का समाप्त होना के बारे में लाल किले की प्राचीर से लगातार छठी बार देश को संबोधित करेंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम अपने इस संबोधन में धारा 370 हटाने के फैसले, जम्मू कश्मीर के हालात, पाकिस्तान की दखलांदाजी पर अपनी बात रख सकते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपने इस संबोधन में तीन तलाक और अर्थव्यवस्था की स्थिति समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे. भारी जनादेश के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन होगा. पीएम मोदी अपने इस संबोधन में चंद्रयान का भी जिक्र कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले का जिक्र जरूर होगा. राष्ट्र के नाम किए अपने पिछले संबोधन में पीएम मोदी ने कश्मीर में लोगों से विकास और शांति का वादा किया था. साथ ही प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद उपजी आशंकाओं को दूर करने के लिए कई बाते की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस भाषण में पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी सख्त संदेश दे सकते हैं, जो धारा 370 हटने के बाद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है. लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को सही भाषा में लाल किले की प्राचीर से जवाव देंगे.
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों की 3500 छात्राएं, पांच हजार दर्शक बच्चे और 17 स्कूलों के 700 एनसीसी कैडेट, मोदी के भाषण स्थल पर नया भारत शब्दों की रचना करेंगे और एकता में मजबूती को रेखाकिंत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलामी पेश करने वाले दस्ते में एक अधिकारी और सेना, नौसेना और वायुसेना के 24-24 जवान शामिल होंगे. जवानों का यह दस्ता लालकिले की प्राचीर के नीचे, राष्ट्रीय ध्वज के सामने तैनात रहेगा. सलामी का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मंत्रालय में उनके सहयोगी मंत्री श्रीपद नाइक, सेना प्रमुख बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयरमार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ और नोसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह स्वागत करेंगे.
बता दें कि 15 अगस्त को सुबह साढ़े 6 बजे से दूरदर्शन पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण शुरू किया जाएगा. दूरदर्शन चैनल के जरिए लाल किले से ध्वाजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8 बजे देश की जनता को लाल किले की प्रचीर से संबोधित करेंगे. दूरदर्शन के सौजन्य से आप विभिन्न न्यूज चैनलों जैसे इंडिया न्यूज पर भी लाइव प्रसारण देख सकेंगे. इसके अलावा दर्शक यूट्यूब के जरिए से भी लाइव प्रसारण देख सकते हैं. यूट्यूब के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के फेसबुक पेज से भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…