नई दिल्ली. PM Narendra Modi In North East: लोकसभा चुनाव 2019 में ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गया है. चुनाव करीब होने की वजह से देश के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज यानी कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे. इन तीनों रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे. पीएम की रैली के मद्देनजर पूर्वोत्तर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिन जिलों में पीएम का भाषण होना है, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है.
पूर्वोत्तर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से होगी. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पीएम मोदी दिन के 10 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम असम आएंगे. असम के गुवाहटी में अमीनगांव में पीएम मोदी दोपहर बाद 12.30 मिनट पर लोगों को संबोधित करेंगे. उम्मीद है कि असम की रैली में पीएम मोदी विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे. इसके बाद पीएम त्रिपुरा जाएंगे. शाम 3.30 मिनट पर पीएम त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला में कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे.
प्रधानमंत्री के संबोधन को बीजेपी के फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा. पीएम की इन रैलियों से पहले सुबह 9.30 मिनट पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉफ्रेंस बुलाई है. मीडिया के सामने राहुल पीएम मोदी फिर बड़ा हमला करते दिखेंगे. पीएण मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को महाराष्ट्र और गोवा की यात्रा पर जाएगे. महाराष्ट्र के पुणे में पुणे शक्ति केंद्र सम्मेलन में अमित शाह भाग लेंगे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…