Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Narendra Modi in Jammu kashmir: रविवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, 2 नए AIIMS की रखेंगे आधारशिला

Narendra Modi in Jammu kashmir: रविवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, 2 नए AIIMS की रखेंगे आधारशिला

Narendra Modi in Jammu kashmir: लोकसभा चुनाव से पहले और बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 फरवरी रविवार को जम्मू कश्मीर का एक दिवसीय दौरा करेंगे. जहां पीएम मोदी राज्य के विजयपुर और अवंतीपोरा में दो एम्स की आधारशिला रखेंगे.

Advertisement
Narendra Modi in Jammu kashmir
  • February 2, 2019 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बजट 2019 के बाद और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 3 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. इसके मद्देनजर राज्य की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. पीएम मोदी कश्मीर घाट, जम्मू और लद्दाख का दौरा करेंगे. अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सूबे के विजयपुर और अवंतीपोरा में दो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का आधारशिला करेंगे.

  1. इसके साथ ही पीएम मोदी लद्दाख यूनिवर्सिटी और जम्मू में आईआईएमसी के रीजनल कैंपस की नींव भी रखी जा सकती है. वहीं कठुआ जिले में भी पीएम मोदी एक इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्धघाटन कर सकते हैं.
  2. अपने दौरे के दौरान मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), आईआईएम, आईआईटी, जम्मू-अखनूर रोड, शाहपुर-कांडी रोड, सुंदरबनी कॉलेज और जम्मू में आईआईएमसी की आधारशिला रखेंगे.
  3. इस दौरे पर पीएम मोदी जम्मू खंड के कठुआ जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्धघाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी सांबा जिले के विजयपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
  4. अपने कार्यकाल में पीएम मोदी करीब 10 बार जम्मू और कश्मीर का दौरा कर चुके पीएम मोदी के लिए इस बार बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. पीएम के विशेष सुरक्षा दस्ते एसपीजी की एक टीम सभी कार्यक्रम वाले स्थलों को अपने दायरे में कर लिया है.

PM Narendra Modi Rally in Durgapur: दुर्गापुर रैली में सीएम ममता बनर्जी पर बरसे पीएम मोदी, बोले- पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा तृणमूल तोलाबाजी टैक्स से परिचित है

Amit Shah In Gajraula : यूपी में बरसे अमित शाह, बोले- बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बनानी है भाजपा की सरकार

Tags

Advertisement