Narendra Modi in Jammu kashmir: लोकसभा चुनाव से पहले और बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 फरवरी रविवार को जम्मू कश्मीर का एक दिवसीय दौरा करेंगे. जहां पीएम मोदी राज्य के विजयपुर और अवंतीपोरा में दो एम्स की आधारशिला रखेंगे.
नई दिल्ली. बजट 2019 के बाद और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 3 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. इसके मद्देनजर राज्य की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. पीएम मोदी कश्मीर घाट, जम्मू और लद्दाख का दौरा करेंगे. अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सूबे के विजयपुर और अवंतीपोरा में दो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का आधारशिला करेंगे.