Narendra Modi Govt Scrap Jammu Kashmir Article 370: नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 के दो भाग हटाकर सालों के बाद वो मुद्दा सुलझा दिया है जो कश्मीर की खूबसूरती पर किसी दाग जैसा था. अब वो कश्मीर एक बार फिर बसेगा जो शायरों की शायरी, कवियों की कविता और लेखकों की कहानियों में हमेशा जिंदा रहा है.
अब कश्मीर जाएंगे तो फोन पर माहौल बताने की जरूरत नहीं होगी
कश्मीर में जाने वाले लाखों में एक मैं भी हूं. मैं यानी वो युवा टूरिस्ट जो कश्मीर जाने से पहले 10 बार घरवालों की परमिशन लेता है. हां करने के बावजूद परिवार को किसी आतंकी हमले का डर सताता है. और जब यही युवा कश्मीर पहुंच जाता है तो उसके घरवाले फोन पर पूछते हैं घाटी का माहौल कैसा है?
अजीब है कि जब किसी से एक ही देश के दूसरे हिस्से में कोई ये सवाल करे. लेकिन वो घरवाले भी ठीक हैं, आए दिन तो टीवी और अखबारों में पढ़ते हैं ” आज कश्मीर में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद.” ऐसी खबरें और कश्मीर पर भरोसा कोई करे ये आप भूल जाइए.
फिर वो कश्मीर बसेगा, जो शायरों की शायरी में है
फिल्मों के गाने, शायरों की शायरी और न जाने कहां-कहां कश्मीर की सुंदरता का जिक्र होता रहा है. श्रीनगर की डल झील पर तैर रही शिकारा में बैठी प्रेमी अब सिर्फ प्रेम की बात करेंगे. कोई आतकंवाद या पाकिस्तान का नाम नहीं लेगा और फिर वो कश्मीर बसेगा जिसका ख्वाब आज भी लोग कहानियां पढ़ते-पढ़ते संजोग लेते हैं.
अब वो कश्मीर बसेगा जहां प्यार होगा और पत्थर की जगह बच्चों और युवाओं के हाथ में लैपटोप का भार होगा. अच्छा होगा कितना अच्छा होगा जब पत्थर के भार पर टेक्नोलॉजी भारी होगी और एक नया कश्मीर बसेगा, वही कश्मीर जिसको आप कविता और कहानियों में पढ़ते आ रहे हैं.