Narendra Modi Govt No Confidence Motion Voting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में करीब डेढ़ घंटे भाषण दिया और उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई, जिसमें कुल 451 वोटों में से 325 सरकार के पक्ष में 126 विपक्ष के हक में आए. इसका मतलब है कि विपक्ष का लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है.
नई दिल्ली: लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार रात 11 बजे मत विभाजन के बाद गिर गया. मतदान में प्रस्ताव के पक्ष में 126 मत पड़े, जबकि विरोध में 325 मत पड़े. इस तरह लोकसभा में बुधवार को लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को मतदान के बाद गिर गया. भाजपा के दो सांसद के. सी. पटेल और भोला सिंह बीमार थे लेकिन वे मतदान के लिए संसद पहुंचे. वहीं सांसद पप्पू यादव ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और मतदान से पहले सदन से वॉकआउट किया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि चर्चा और वोटिंग शुक्रवार को होगी.
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के केसिनेनी श्रीनिवास पहले सांसद थे, जिन्होंने अविश्वास नोटिस दिया और उनसे इस प्रस्ताव को रखने के लिए कहा. प्रस्ताव को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और माकपा के 50 सांसदों का समर्थन था. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिया था.
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि उन्हें इस मामले में सभी नोटिस को एक समय में एक साथ लेना चाहिए था. खड़गे और श्रीनिवास के अलावा कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन और तेदेपा के थोटा नरसिम्हन ने भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था.
सदन में कार्यवाही के बीच राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया जिसके बाद उन्होनें अपनी सीट से जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सीट पर जाकर गले लगा लिया. राहुल गांधी के बयान के बाद फ्रांस की तरफ से एक बयान जारी कर राहुल गांधी के बयान को गलत बताया गया था. लेकिन उसके बाद भी राहुल गांधी अपने बयान पर अड़े हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि पीएम मोदी ने देश में जुमला स्ट्राइक की है. चर्चा के दौरान उन्होंने आगे बढ़कर पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाया. उन्होंने राफेल डील को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाए. जिसके जवाब में निर्मला सीतारमण ने राफेल डील में हवाईजहाज के दाम में अंतर का कारण न बताने को लेकर फ्रांस के साथ हुए करार की कापी दिखाई.
बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कि हमें श्राप दे रहे टीडीपी के सांसद जयदेव गल्ला तो तभी शापित हो गए जब कांग्रेस के साथ खड़े हुए. बता दें कि इससे पहले टीडीपी के सांसद जयदेव गल्ला अविश्वास प्रस्ताव पर बोला था. बीजेडी के 19 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार कर सदन से वॉकआउट कर लिया है.
बीजेडी का कहना है कि कांग्रेस या फिर बीजेपी दोनों ने ही केंद्र में रहते हुए ओडिशा को नजरअंदाज किया है. वहीं शिवसेना ने पहले ही कह दिया है कि वह इस मतदान का बहिष्कार करेगी. शिवसेना के सांसद सदन मेंं भी नहीं रहेंगे. शिवसेना का आरोप है कि सरकार द्वारा 2017 के वादे पूरे नहीं हुए हैं इसलिए वह सरकार में रहकर भी वोट नहीं करेगी. बता दें चर्चा के लिए सात घंटे का समय रखा गया है जिसके बाद वोटिंग होगी. सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली तेलुगू देशम पार्टी की तरफ से गंटूर से सांसद जयदेव गल्ला जबकि बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी समेत पांच नेता बहस में हिस्सा लेंगे.
सदन में संख्या बल के हिसाब से हर पार्टी को बोलने के लिए समय दिया गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे ज्यादा बीजेपी को 3 घंटे 33 मिनट का समय दिया गया है जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास 38 मिनट, एआईएडीएमके को 29 मिनट, टीएमसी को 27 मिनट, बीजेडी को 15 मिनट, शिवसेना को 14 मिनट, टीडीपी को 13 मिनट, एनसीपी को 6 मिनट, समाजवादी पार्टी को 6 मिनट, टीआरएस को 9 मिनट, सीपीएम को 7 मिनट, एलजेपी को 5 मिनट और बाकी 24 क्षेत्रिय पार्टियों को 39 मिनट बोलने का समय दिया गया है.
सदन में बोलने के घंटों को मोटे तौर पर समझने की कोशिश करें 7 घंटे में से बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां ही करीब सवा चार घंटे तक बोलेगी. वहीं विपक्ष को बोलने के लिए डेढ़ से पौने दो घंटे का ही वक्त मिलेगा.
हालांकि आंकडों के लिहाज से देखें तो विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरना तय है लेकिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गंवाएगा. जाहिर है अविश्वास प्रस्ताव पर पूरे देश की नजर होगी लिहाजा विपक्ष हर उस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा जिनपर हंगामें या स्थगन की वजह से उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता.
सदन में बहुमत साबित करने के लिए बीजेपी को 268 सांसदों की दरकार है जबकि उसके पास 273 सांसद हैं. बहुमत साबित करने के लिए आकंड़ा इसलिए कम है क्योंकि लोकसभा में 10 सीटें खाली हैं जिसकी वजह से सदन की ताकत 543 से घटकर 533 रह गई है. इसलिए बहुतम का आंकड़ा भी 272 से 268 हो गया है. इसके अलावा बीजेपी अगर अपने सहयोगियों के वोट भी जोड़ ले तो आंकड़ा बढ़कर 312 हो जाता है लिहाजा किसी भी हाल में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरना तय है.
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में इस वक्त रिकॉर्ड स्तर पर सड़क बनाई जा रही है. गांवों को जोड़ा जा रहा है, आई-वे बनाए जा रहे हैं, रेलवे में विकास हो रहा है.
-पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि सरकार मुस्लिम महिलाओं के साथ उन्हें न्याय दिलाने के लिए खड़ी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा राष्ट्र के लिए शर्मनाक है. मैं राज्य सरकारों के अनुरोध करता हूं कि हिंसा में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दें.
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपकी वाईएसआरसीपी के साथ आंतरिक राजनीति के कारण आप एेसा कर रहे हैं. मैंने यह आंध्र प्रदेश के सीएम को भी कहा था. पीएम ने बढ़ते एनपीए पर भी कांग्रेस को घेरा. पीएम ने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग से पहले कांग्रेस पार्टी ने फोन बैंकिंग का अविष्कार किया और इस एनपीए की समस्या खड़ी कर दी. एक फोन कॉल के जरिए करोड़ों रुपये का लोन मिल जाता था, जिससे राष्ट्र को नुकसान हुआ.
-पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने देखा कि आंखों ने क्या किया. आज यह सबके सामने साफ हो गया.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटलजी ने 3 राज्य बनाए-उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड. यह काम आराम से हो गया. ये राज्य फल-फूल रहे हैं. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश का बंटवारा किया और उनका यह काम शर्मनाक है. पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
आंख में आंख डालने की बात करने वालों की हरकत आज पूरा देश टीवी पर देख रहा था : पीएम मोदी #IndiaTrustsModi pic.twitter.com/Lka296dpu8
— BJP (@BJP4India) July 20, 2018
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो बार कांग्रेस नोटों के जरिए वोट खरीदने में शामिल रही है. पीएम ने कहा कि चरण सिंह, जयप्रकाश नारायण, प्रणब मुखर्जी, आईके गुजराल, एचडी देवगौड़ा ने आंख में आंख डालने की कोशिश की उनके साथ क्या हुआ. पीएम ने कहा कि हम आपकी तरह सौदागर या ठेकेदार नहीं हैं, हम देश के गरीबों के, युवाओं के, आकांक्षी जिलों के सपनों के भागीदार हैं.
I read a statement- "who says we do not have the numbers."
See her arrogance.
I was reminded about 1999 the she stood outside Rashtrapati Bhavan and said- we have 272 and more are joining us. She destabilised Atal Ji's Government and never formed one herself: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 20, 2018
-पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान कौन कहता है कि हमारे पास नंबर्स नहीं हैं, पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, यह घमंड नहीं तो क्या है. मुझे याद है कि 1999 में राष्ट्रपति भवन के बाहर खड़े होकर कहा गया कि हमारे पास 272 है और भी लोग हमसे जुड़ रहे हैं. उन्होंने अटल जी की सरकार को भी गिरा दिया.
सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक बोलने वाली कांग्रेस पार्टी को देश कभी माफ नहीं करेगा : पीएम मोदी #IndiaTrustModi pic.twitter.com/k0L2Psxmgf
— BJP (@BJP4India) July 20, 2018
-पीएम ने कहा कि राफेल पर सदन में बचकाने आरोपों के कारण दोनों देशों को बयान जारी करने पड़े. पीएम ने कहा, मेरी कांग्रेस से अपील है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एेसी राजनीति न करे. पीएम ने कहा कि राफेल पर सदन में बचकाने आरोपों के कारण दोनों देशों को बयान जारी करने पड़े. पीएम ने कहा, मेरी कांग्रेस से अपील है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एेसी राजनीति न करे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहा. आप जितना चाहें, मुझे गालियां दें, लेकिन देश के जवानों का अपमान बंद करें. मैं भारतीय जवानों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा.
Due to one careless allegation in the House on Rafale, both nations had to release statements: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 20, 2018
-पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से कहा कि आप शिव भक्त हैं, मैं भी भगवान शिव को पूजता हूं और मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 2024 में भी सदन में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं. डोकलाम विवाद पर पीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस विषय पर जानकारी न हो, उस पर बोलने से बचना चाहिए. कम ज्ञान होने से देश को नुकसान होता है.
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर कांग्रेस को इतनी शक्ति दें कि वह 2024 में भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये: पीएम @narendramodi #IndiaTrustsModi pic.twitter.com/BoUsoq8hiE
— BJP (@BJP4India) July 20, 2018
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. काले धन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और मैं जानता हूं कि इसमें मेरे कई दुश्मन हैं, लेकिन ठीक है.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव आयोग, चीफ जस्टिस, आरबीआई, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में कोई यकीन नहीं है.
कांग्रेस को खुद पर अविश्वास है। उनको विश्वास नहीं है –
स्वच्छ भारत पर,
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर,
रिज़र्व बैंक पर,
देश के मुख्य न्यायाधीश पर,
चुनाव आयोग पर,
EVM पर भी विश्वास नहीं हैक्योकि उनको खुद पर विश्वास नहीं है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #IndiaTrustsModi
— BJP LIVE (@BJPLive) July 20, 2018
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया में छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुकी है. अब देश में मोबाइल बनाने वाली करीब 120 कंपनियां हैं. पहले मोबाइल बनाने वाली सिर्फ दो ही कंपनियां थीं.
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार आयुष्मान भारत जैसी योजना ला रही है, जिससे गरीबों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.नीम कोटिंग यूरिया के कारण भारत के किसानों को फायदा हुआ है.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना कई युवाओं के सपने सच कर रही है. भारत स्टार्ट-अप ईको सिस्टम में एक नया अध्याय लिख रहा है.
-अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के बैंक अकाउंट खुलवाए. पहले गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे. आज उज्जवला योजना के कारण महिलाओं को धुएं के बीच खाना बनाना नहीं पड़ता. पूरे भारत में रिकॉर्ड स्तर पर टॉयलेट्स बनाए गए हैं.
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने 18000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया. इनमें से एेसे गांव भी थे, जहां 70 साल से बिजली नहीं थी.पीएम ने कहा कि कई गांव पूर्वी भारत और नॉर्थ ईस्ट में थे.
-पीएम ने कहा कि कांग्रेस हम पर भरोसा न करे, कम से कम अपने साथियों पर तो भरोसा करे.हमने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र से काम किया है.
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं खड़ा हूं और चार साल से अड़ा हूं. सुबह वोटिंग खत्म भी नहीं हुई थी और एक सदस्य मेरे पास आया और कहा- उठो, उठो, उठो. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम यहां इसलिए हैं क्योंकि देश के 125 करोड़ लोग हमारे साथ हैं. अपना कुनबा कहीं बिखर ना जाए कांग्रेस पार्टी को इसकी चिंता है और अविश्वास प्रस्ताव इसका ही सबूत है.
यहाँ से ना कोई उठा सकता है, ना कोई बिठा सकता है । इसका निर्णय देश की जनता करती है । #IndiaTrustsModi pic.twitter.com/ogCJpoiypZ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 20, 2018
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आप लोग बहस के लिए तैयार नहीं थे तो इस प्रस्ताव को लाए क्यों? आप लोग प्रस्ताव में देरी क्यों करना चाहते हैं. पीएम ने कहा, हम देखते हैं कि कुछ सदस्यों में बहुत ज्यादा अहंकार है। उनके पास कहने के लिए सिर्फ एक चीज है मोदी हटाओ. एक सदस्य मेरे पास आए और कहा- उठो, उठो, उठो
हम आपकी तरह सौदागर या ठेकेदार नहीं हैं, हम देश के गरीबों के, युवाओं के, आकांक्षी जिलों के सपनों के भागीदार हैं : पीएम मोदी – लाइव देखें https://t.co/bxWVzX8Ryg पर #IndiaTrustsModi pic.twitter.com/1VjHtlJ5u5
— BJP (@BJP4India) July 20, 2018
In the morning, the voting was not over, the debate was also not over one member comes running to me saying- Utho Utho Utho…
What is his hurry to come to power?
Let me tell this member it is the people who elected us. That is how we have come here: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 20, 2018
-लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कैसे कुछ लोगों को नकारात्मकता ने घेर रखा है और उनका चेहरा निखर कर सामने आ गया है. कई लोगों के मन में है कि अविश्वास प्रस्ताव आया क्यों.
LIVE: PM @narendramodi addresses the Parliament on No Confidence Motion. #IndiaTrustsModi https://t.co/f2PM6s2NlO
— BJP (@BJP4India) July 20, 2018
-अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा फिर शुरू हो गई है. AIMIM चीफ और सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार में 1 फीसदी भी रोजगार नहीं मिला है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल पूछा है कि ये कांग्रेस मुक्त या दलित मुस्लिम मुक्त भारत चाहते हैं.
-राफेल डील पर राहुल गांधी के बयान के बाद फ्रांस की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के दावों को झूठ बताते हुए कहा कि 2008 में हुए इस समझौते के बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती. लेकिन राहुल गांधी फ्रांस के इस बयान के बाद भी अपने बयान पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, राफेल डील पर दिए बयान के बाद उठे राजनीतिक भूचाल के बीच फ्रांस का बयान आया था जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के बयान को गलत बताया था. लेकिन उसके बाद फिर से राहुल गांधी ने अपने बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अगर वो (फ्रांस) मुकरना चाहते हैं तो मुकर जाएं लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं. राहुल ने कहा कि जब (पूर्व प्रधानमंत्री) डॉ. मनमोहन सिंह और आनंद शर्मा बैठक में मौजूद थे तब फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने मुझसे ये राफेल डील की बात कही थी.
– रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल डील पर राहुल द्वारा लगाए गए आरोपों पर फ्रांस की ओर से प्रतिक्रिया आई है. दरअसल फ्रांस सरकार ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सूचना को गोपनीय रखने का करार हुआ था. दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि राफेल डील को सार्वजनिक किया जाना ठीक नहीं था. उन्होंने माना कि 2008 में भारत और फ्रांस के बीच समझौता हुआ था जो कि गोपनीय था. बता दें कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि जिस समय कांग्रेस की सरकार थी तब तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने फ्रांस की सरकार के साथ सीक्रेसी अग्रीमेंट्स किया था.
As the President of the French Republic indicated publicly in an interview given to India Today on 9th March 2018, In India and in France, when a deal is very sensitive, we can’t reveal all details: France statement #NoConfidenceMotion
— ANI (@ANI) July 20, 2018
that could impact security and operational capabilities of the defence equipment of India or France. These provisions naturally apply to the IGA concluded on 23 September 2016 on the acquisition of 36 Rafale aircraft and their weapons: France statement 2/2 https://t.co/vhHhAi9fMi
— ANI (@ANI) July 20, 2018
We have noted the statement of Mr Rahul Gandhi before the Indian Parliament. France and India concluded in 2008 a Security agreement, which legally binds the two States to protect the classified information provided by the partner:France statement 1/2
— ANI (@ANI) July 20, 2018
– मल्लिकार्जुन खड़गे बोले साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश के किसानों को स्वामीनाथन आयोग के तहत फसल के दाम दिए जाएंगे. लेकिन अब उन्हें 2022 तक आय दुगनी करने का झांसा दे दिया गया है.
–राजनाथ सिंह ने कहा कि 15 वर्षों के बाद, किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है. जब कांग्रेस सत्ता में थी तब हमने दस वर्षों में अविश्वास प्रस्ताव नहीं पेश किया क्योंकि हम समझ गए कि कांग्रेस के लोगों का जनादेश था.
After 15 years, a #NoConfidenceMotion has been moved against a govt. We never moved a no-confidence motion in ten years when Congress was in power because we understood that the Congress had people's mandate: Union minister Rajnath Singh pic.twitter.com/UNdQOn5Y1D
— ANI (@ANI) July 20, 2018
– अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश बीजेपी के साथ खड़ा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश का नाम रौशन किया है. पीएम मोदी के प्रयास से भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी एकोनामी बना. 2030 आते-आते दुनिया की टॉप 3 एकोनामी में आ जाएगी. राजनाथ ने कहा कि भारत की जीडीपी बहुत जल्द 7.8 फीसदी पर जा सकती है.
-केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने राहुल के भाषण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा के सांसद हमारे मंत्री पर झूठा आरोप लगाने के लिए राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे.
BJP MPs will move a privilege motion against Rahul Gandhi for putting forth falsehood and misleading the Parliament: Ananth Kumar, BJP leader and Union Affairs minister pic.twitter.com/QSCFEdQEKM
— ANI (@ANI) July 20, 2018
– राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी के सांसद किरण खेर ने कहा, राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए. वह हमारे मंत्रियों को बिना किसी सबूत के निशाना नहीं बना सकते. वह सदन में ड्रामा कर रहे थे, और मोदी जी को गले लगा रहे थे. मुझे लगता है, उनका कदम बॉलीवुड होगा. हमें उन्हें वहां भेजना ही होगा.
Rahul Gandhi should be ashamed, he can't target our ministers without any proof. He was doing drama in the house and hugging Modi ji. I think his next step will be Bollywood. We will have to send him there: Kirron Kher, BJP MP#NoCofidenceMotion pic.twitter.com/nKN1ghaB0m
— ANI (@ANI) July 20, 2018
– समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक काम नहीं किया और बीजेपी के लोग भी दुखी हैं.उनका कहना है, हमारे करियर बर्बाद हो गया. इनके राज में खाद, बीज, सिंचाई सब महंगी हो गई. उन्होंने कहा कि किसान समपन्न होगा तब तो देश संपन्न होगा.
– राहुल के आरोपों के जवाब में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील में हवाईजहाज के दाम में अंतर का कारण न बताने को लेकर फ्रांस के साथ हुए करार की कापी दिखाई.
–लोकसभा सभापति सुमित्रा महाजन ने संसद के आंख मारने और प्रधानमंत्री का अपमान करने के लिए राहुल गांधी को डांटा. उन्होंने कहा कि, यहां पर आंख मारना और गले लगने जैसी हरकत न करें. अध्यक्ष ने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि राहुल का ऐसे में समर्थन करना बंद करें.
– राहुल ने कहा कि इस सरकार में देश के अल्पसंख्यक और आदिवासी मारे जा रहे हैं तो मोदी जी कुछ नहीं बोलते. इस सरकार में संविधान पर हमला हो रहा है. मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अलग तरह के नेता है वे सत्ता नहीं छोड़ना चाहते है. मुझे बीजेपी के नेताओं ने भाषण के लिए बधाई दी . मोदी, आरएसएस और बीजेपी ने धर्म समझाया, इन्होंने हिंदू होने का मतलब समझाया. ये सब बोल कर मोदी से गले मिले राहुल.
Master move by INC President Rahul Gandhi in #LokSabha #NoConfidenceMotion #KyaHuaTeraVaada #BhookampAaneWalaHai #NoConfidencePolitics pic.twitter.com/gioRf6iE7F
— Congress k saath (@RaGaMyPM) July 20, 2018
– राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की मार्केटिंग में बिजनेसमैन पैसा लगाते हैं. किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. कर्नाटक सरकार ने किसानों को 34 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया. राहुल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा और रेप को लेकर पहली बार विश्व में भारत की ऐसी छवि बन रही है. महिलाओं पर अत्याचार होता है और पीएम एक शब्द भी नहीं बोलते बल्कि उनके मंत्री जाकर दंगा आरोपियों को हार पहनाते हैं.
– राहुल ने कहा कि पीएम मोदी के कारोबारियों के साथ क्या रिश्ते हैं इसे सब समझ रहे हैं. सभी देख सकते हैं. राफेल कॉन्ट्रेक का करोड़ो रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि अपनी आंख मेरी आंख में डालकर नहीं देख सकते, इसीलिए वह कभी इधर कभी उधर देख रहे है. आप जितना भी छुपाएं वो भारत ने देखा लिया है.
–राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में हवाईजहाज के दाम को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला करते हुए कहा है कि 820 करोड़ की राफेल डील 1600 करोड़ में क्यो हुई? रक्षा मंत्री इसके बारे में न बताने का कारण फ्रांस के साथ हुए एक करार को बता रही हैं जबकि मैं खुद फ्रांस के प्रधानमंत्री से पूछ चुकी हूं, ऐसा कुछ भी नहीं है. सीतारमण देश से झूठ बोल रही हैं. ये पीएम मोदी के दबाव में हुआ है. सरकार ने राहुल की बात पर प्वाइंट ऑफ ऑर्डर उठाया. संसद कार्य़कारी मंत्री अनंत कुमार ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर पढ़ते हुए कहा कि बिना नोटिस किसी पर आरोप नहीं लगा सकते राहुल गांधी. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील को लेकर देश समझ गया है कि पीएम मोदी चौकीदार नहीं भागीदार हैं.
–कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरु किया. राहुल ने कहा कि देश में जुमला स्ट्राइक हुआ है. पीएम मोदी ने अपने जुमलों में कहा था कि हर व्यक्ति के अकॉउंट में दिए जाएंगे, हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जबकि 2016-17 में पूरे हिंंदुस्तान में महज 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला. ये सच्चाई है इनके खोखले वादों की. कभी कहते हैं पकौड़े बनाओं.
–रीकेश सिंह ने अपनी बात के अंत में कहा कि – चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गई होंगी यही इल्जाम लगा बेवफाई की… चमन को रौंद डाला जिसने अपने पैरें से वही दावा कर रहे हैं रहनुमाई का
–राकेश सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है. राजग सरकार ने 4 सालों में 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई है. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार लक्ष्य से पहले गांवों में बिजली पहुंची है. राकेश सिंह ने कहा कि आज देश के 415 जिलों के लगभग 4 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. आज आयुष्मान योजना की मदद से गरीब को सस्ती दवाएं मिल रही है. मोदी सरकार में फाइलें अटकती नहीं काम होते हैं. देश विश्व का नेतृत्व करने को तैयार हो रहा है. 2019 में एक बार फिर बनने जा रही राजग सरकार को लेकर विपक्ष की हताशा और कुंठा ने इस अविश्वास प्रस्ताव की नींव रखी है. एमपी और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विकास हुआ. बीजेपी के काल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकला.
– बीजेपी सांसद राकेश सिंह बोलना शुरु किया. राकेश ने कहा कि बिना किसी कारण के एक अच्छी सरकार खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. जयदेव गल्ला क्या श्राप देंग जब वे कांग्रेस के साथ खड़े होकर खुद शापित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ये वो सरकार है दो भारी बहुमत से देश के लोगों की आशा के साथ बनी है. टीडीपी ने जो भी आरोप लगाए हैं वह सब कांग्रेस का काल का काम है. कांग्रेस ने 48 सालों में स्कैम की राजनीति की जबकि हमने 48 महीनों ंमे स्कीम्स का सुशासन दिया.
– फिलहाल टीडीपी के सांसद जयदेव गल्ला अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं. वे आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोेदी सरकार विश्वास खो चुकी है. आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार प्राधमिकताएं तय नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय किया, हम धमकी नहीं श्राप दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज का अविश्वास प्रस्ताव बहुमत और नैतिकता के बीच एक युद्ध है.
– बीजू जनता दल ने अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार कर दिया है. बीजेडी के 19 सांसदों ने सदन से वाकआउट कर लिया है. बीजेडी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर ही
आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्र मे रहते हुए ओडिशा को पूरी तरह नजरअंदाज किया. वहीं टीआरएस के 11 सांसदों और एआईयूटडीएफ के 3 सासंदो ने वोट को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.
– संसद में प्रवेश करने से पहले मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘क्या इस हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों और सरकार की गल्तियों को उजागर करने के लिए इतना सा समय काफी है? प्रत्येक पार्टी को 30 मिनट का समय चाहिए, लेकिन सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को 38 मिनट आवंटित किए गए हैं अविश्वास प्रस्ताव को प्रश्नकाल की तरह नहीं माना जा सकता है. ‘ वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान में कहा है कि हम सरकार के साथ है.
– वोटिंग में शिवसेना हिस्सा नहीं लेगी. शिवसेना के सदस्य सदन से गायब रहेंगे. दरअसल शिवसेना का आरोप है कि साल 2017 के वादे पूरे नहीं हुए है. हम सरकार में तो रहेंगे लेकिन वोट नहीं करेंगे. वोटिंग शाम 6 बजे शुरु होगी. कांग्रेंस ने चर्चा के लिए अपना समय बढ़ाने के लिए कहा है.
– अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा – आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी सांसद और सहयोगी इस अवसर पर एक रचनात्मक, व्यापक, रुकावट मुक्त और ठोस बहस करेंगे. हम इसके लिए हमारे संविधान के निर्माताओं को श्रेय देते हैं. आज भारत हमें बारीकी से देखेगा.
Today is an important day in our Parliamentary democracy. I am sure my fellow MP colleagues will rise to the occasion and ensure a constructive, comprehensive & disruption free debate. We owe this to the people & the makers of our Constitution. India will be watching us closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2018
अविश्वास प्रस्ताव पर रामगोपाल यादव से पूछा समाजवादी पार्टी का स्टैंड तो बोले- #@$ हो क्या?
हार तय जानकर भी विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ क्यों लाया है अविश्वास प्रस्ताव?
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी जीत गए वक्त की बाजी !