नई दिल्ली. सबूत सौंपे जाने के बावजूद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर शनिवार को जमकर हमला बोला. सरकार ने कहा कि पाकिस्तान अब भी जैश-ए-मोहम्मद को शह दे रहा है, जिसने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पाकिस्तान अब भी यह मानने को तैयार नहीं कि पुलवामा हमले में जैश का हाथ था.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया कि जैश ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. कुछ भ्रम है. क्या पाकिस्तान जैश का बचाव कर रहा है? उन्होंने आगे कहा, अगर इमरान खान नई सोच वाले नए पाकिस्तान का दावा करते हैं तो उन्हें आतंकियों के खिलाफ नया एक्शन भी दिखाना चाहिए.
उन्होंने कहा, इस बात के चश्मदीद गवाह और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी मौजूद हैं कि पाकिस्तान ने एफ 16 लड़ाकू विमान तैनात किए थे और एक एफ 16 विमान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मार गिराया. हमने अमेरिका से यह जांच करने को कहा है कि क्या भारत के खिलाफ एफ16 का इस्तेमाल बिक्री के नियमों के तहत किया गया.
रवीश कुमार ने कहा, अगर पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसके बाद दूसरे भारतीय विमान को मार गिराने का वीडियो है तो उसने अब तक उसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सभी सदस्य पाकिस्तान में जैश के ट्रेनिंग कैंप और मसूद अजहर के मौजूद होने के बाद में जानते हैं. हम चाहते हैं कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाए.
नीरव मोदी पर यह बोला विदेश मंत्रालय: पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ का चूना लगाने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लंदन में बेखौफ घूमने का वीडियो सामने आने पर सरकार ने चुप्पी तोड़ी. विदेश मंत्रालय ने कहा, नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. हम जानते हैं कि वह ब्रिटेन में है. प्रत्यर्पण की अर्जी ब्रिटिश सरकार के विचाराधीन है.
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…