Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो से नरेंद्र मोदी सरकार ने 25 जुलाई के पाकिस्तान संसदीय चुनाव में बढ़ा दी गर्मी

सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो से नरेंद्र मोदी सरकार ने 25 जुलाई के पाकिस्तान संसदीय चुनाव में बढ़ा दी गर्मी

सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सैन्य छावनी पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की रात पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसे सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया गया था. इस सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सैन्य कार्रवाई के 636 दिन बाद जारी हुआ है. इस वीडियो ने सिर्फ भारतीय राजनीति ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी सरगर्मी बढ़ा दी है. पाकिस्तान में अगले महीने चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सर्जिकल स्ट्राइक का यह वीडियो पाकिस्तानी चुनाव में बम की तरह असर करेगा.

Advertisement
surgical strike video rocks Pakistan Parliament General Elctions
  • June 28, 2018 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने से भारत में तो जो राजनीतिक खलबली मची है वो मची है, पड़ोसी पाकिस्तान में तो 25 जुलाई के संसदीय चुनाव के बीच मानो पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़ा एटम बम गिर गया है. सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी होना उस समय वहां सरकार चला रहे नवाज शरीफ से ज्यादा वहां की सेना के लिए शर्मिंदगी का मसला है. पाकिस्तान के लोग इस वीडियो को देखने के बाद सेना के दावों पर सवाल कर रहे होंगे और चुनाव में उनको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है जो सेना के साथ या करीब नजर आते हैं जिसमें इमरान खान सबसे अहम हैं.

पाकिस्तान के संसदीय चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने के बाद पंजाब प्रांत के सीएम और उनके भाई शाहबाज शरीफ की अगुवाई में शाहबाज को ही पीएम कैंडिडेट बनाकर पीएमएल-एन चुनाव लड़ रही है. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान नवाज की सरकार थी इसलिए कुछ सवाल उन पर उठेंगे और चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी उन पर हमले करेंगे लेकिन सेना के साथ नवाज के खराब रिश्तों के कारण नवाज की पार्टी इस वीडियो को उल्टे सेना के खिलाफ इस्तेमाल करेगी और बताएगी कि सेना किस तरह से पाकिस्तान को बेइज्जत करा रही है और देश में लोकतांत्रिक सरकार को परेशान कर रही है.

विपक्षी दलों में बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी है जो इस वीडियो को सरकार में रहे नवाज शरीफ और उनकी पार्टी के खिलाफ जोर-शोर से उठाने लगी है. बिलावल इसे सेना के खिलाफ कितना इस्तेमाल करेंगे, ये देखने वाली बात होगी क्योंकि सेना से पंगा लेना ना वो चाहेंगे और ना उनके पिता आसिफ अली जरदारी.

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ भी पाकिस्तानी चुनाव में तीसरी बड़ी खिलाड़ी है जिसे आर्मी का भी खुला और छुपा समर्थन है. इमरान को पाकिस्तान में लोग आर्मा की ही खड़ा किया हुआ नेता मानते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो नवाज सरकार से ज्यादा पाकिस्तानी आर्मी के लिए झटका है. ऐसे में इमरान खान के लिए मुश्किल होगी और वो इस वीडियो पर बात करने से बचना चाहेंगे.

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-हो-अकबर तहरीक भी पाकिस्तानी चुनाव में एक प्लेयर है जो खुले तौर पर आतंकवादी सरगना की पार्टी है. इस पार्टी का यह पहला चुनाव है इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि पाकिस्तान की जनता एक आतंकी की पार्टी को कितना भाव देगी लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो आतंकवादियों के लिए डरावना है और हाफिज इस वीडियो को लेकर सेना पर भले ना बोले लेकिन नवाज शरीफ पर जरूर बोलेगा.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के उड़ी में सैन्य छावनी पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद इंडियन आर्मी ने 28 और 29 सितंबर की रात पीओके में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि इसमें पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है. सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे और मोदी सरकार पर सैन्य कार्रवाई का राजनीतिकरण करने के आरोप लगाए थे. 

Surgical Strikes Video: सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब, सामने आया आतंकियों को ठिकाने लगाने का वीडियो

सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल बताने वाले अरुण शौरी का यूृ-टर्न, बोले- सेना पर कभी शक नहीं किया

Tags

Advertisement