नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को भारत से उड़ान भरेंगे. अगले दिन पीएम मीटिंग के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पहली बार भारतीय संस्कृति का जलवा दिखाई देगा. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जा रहे प्रतिनिधिमंडल के साथ दो योग गुरू भी जा रहे हैं. योग गुरू WEF के सेशन के दौरान इसमें शामिल विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को योग सिखाएंगे. हालांकि, पीएम के साथ योग गुरू बाबा रामदेव नहीं जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित छह कैबिनेट मंत्री भी जा रहे हैं.
स्विट्जरलैंड के डावोस में इस साल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग 23 से 26 जनवरी तक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दावोस जाएंगे. अगले दिन पीएम मीटिंग के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे. करीब दो दशक बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में शामिल होगा. WEF में इस साल की थीम ‘क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड’ यानी बंटी हुई दुनिया के लिए साझा भविष्य का निर्माण है. बिजनेस, राजनीति, एकेडमिक, पत्रकारिता समेत दूसरे क्षेत्रों के करीब 3,000 लोगों को आमंत्रित किया गया है. भारत का कोई प्रधानमंत्री दो दशक बाद वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में शामिल होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दुनियाभर के देशों की इस आर्थिक मीटिंग में शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप के साथ मुलाकात पर लोगों की नजरें हैं. इस मुलाकात में दोनों देश के नेता आपसी आर्थिक संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा कर सकते हैं. 18 साल बाद अमेरिका का कोई राष्ट्रपति इस बैठक में शरीक होने जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप बिजनेस टाइकून रहे हैं. मोदी और ट्रंप पिछले साल दो बार मिल चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात वॉशिंगटन डीसी में और दूसरी मुलाकात आसियान बैठक के दौरान हुई थी.
NSUI के कार्यक्रम में लगे मोदी-मोदी के नारे, आग बबूला हुए कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…