दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण से पहले इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स को दिए Exclusive इंटरव्यू में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर छिड़े विवाद के बीच हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर कहा है कि हिन्दू आतंकवादी नहीं हो सकता है और जो आतंकवादी हो वो हिन्दू नहीं हो सकता है. दरअसल साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने एक चुनावी रोड शो में कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था जिसका नाम नाथूराम गोडसे था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस खास इंटरव्यू के दौरान यह सवाल पूछा गया कि कमल हासन के बयान को वो कैसे देखते हैं तो पीएम मोदी ने कहा, “मेरा सीमित ज्ञान ये कहता है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता और जो आतंकवादी है वो हिंदू नहीं हो सकता.”
हिंदू आतंकवाद का मुद्दा देश में इतनी आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा है. अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कल ही बयान दिया था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था जिसका नाम था नाथूराम गोडसे. आरएसएस ने कमल हासन के बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि कमल हासन ने हिंदुओं की भावना आहत की है, वे असली हिंदू नहीं है. वहीं तमिलनाडू कांग्रेस के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) की तुलना आतंकवादी संगठन ISIS से कर दी थी. उन्होंने कहा था, “अगर मुस्लिमों में ISIS है तो हिंदुओं में भी RSS है”. इस तरह से उन्होंने इस्लामिक स्टेट (ISIS) से आरएसएस की तुलना कर दी.
2019 लोकसभा चुनावों में बहुचर्चित मुद्दा है ‘भगवा आतंकवाद’
दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव में ‘भगवा आतंकवाद’ के मुद्दे को बीजेपी ने खूब भुनाया है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से उम्मीदवार बनाने के पीछे बीजेपी ने यहीं कारण बताया था कि वह ‘भगवा आतंकवाद’ के प्रोपगेंडा को खारिज करना चाहती है. इसलिए इस शब्द का पहली बार प्रयोग करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी को लड़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी भी अपने कई भाषणों में भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग करने वालों पर काफी हमलावर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ” हमारी हजारों साल की धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसा शब्द रचा है.” इंडिया न्यूज को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में PM ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता और जो आतंकवादी है वो हिंदू नहीं हो सकता. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिंदू आतंकवाद की यह बहस प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद खत्म होती है या और जोर पकड़ती है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…