दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण से पहले इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स को दिए Exclusive इंटरव्यू में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर छिड़े विवाद के बीच हिंदू आतंकवाद के मुद्दे पर कहा है कि हिन्दू आतंकवादी नहीं हो सकता है और जो आतंकवादी हो वो हिन्दू नहीं हो सकता है. दरअसल साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने एक चुनावी रोड शो में कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था जिसका नाम नाथूराम गोडसे था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस खास इंटरव्यू के दौरान यह सवाल पूछा गया कि कमल हासन के बयान को वो कैसे देखते हैं तो पीएम मोदी ने कहा, “मेरा सीमित ज्ञान ये कहता है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता और जो आतंकवादी है वो हिंदू नहीं हो सकता.”
हिंदू आतंकवाद का मुद्दा देश में इतनी आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा है. अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कल ही बयान दिया था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था जिसका नाम था नाथूराम गोडसे. आरएसएस ने कमल हासन के बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि कमल हासन ने हिंदुओं की भावना आहत की है, वे असली हिंदू नहीं है. वहीं तमिलनाडू कांग्रेस के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) की तुलना आतंकवादी संगठन ISIS से कर दी थी. उन्होंने कहा था, “अगर मुस्लिमों में ISIS है तो हिंदुओं में भी RSS है”. इस तरह से उन्होंने इस्लामिक स्टेट (ISIS) से आरएसएस की तुलना कर दी.
2019 लोकसभा चुनावों में बहुचर्चित मुद्दा है ‘भगवा आतंकवाद’
दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव में ‘भगवा आतंकवाद’ के मुद्दे को बीजेपी ने खूब भुनाया है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से उम्मीदवार बनाने के पीछे बीजेपी ने यहीं कारण बताया था कि वह ‘भगवा आतंकवाद’ के प्रोपगेंडा को खारिज करना चाहती है. इसलिए इस शब्द का पहली बार प्रयोग करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी को लड़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी भी अपने कई भाषणों में भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग करने वालों पर काफी हमलावर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ” हमारी हजारों साल की धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसा शब्द रचा है.” इंडिया न्यूज को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में PM ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता और जो आतंकवादी है वो हिंदू नहीं हो सकता. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिंदू आतंकवाद की यह बहस प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद खत्म होती है या और जोर पकड़ती है.
एसआई ने कोर्ट में दायर हलफनामें में शाही मस्जिद कमेटी पर बड़ा आरोप लगाया है।…
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से अनोखा मामला सामने आया है. दंपति ने शादी के…
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जीडीपी के आंकड़े बताते हैं कि देश का…
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने…
सोशल मीडिया ने आम जनजीवन को बहुत हद तक प्रभावित किया है। खासकर छोटे-छोटे बच्चें…
एक्ट्रेस रीम शेख ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कर तहलका मचा दिया…