Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है। इसमें राजनाथ […]

Advertisement
नरेंद्र मोदी
  • June 7, 2024 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है। इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, पवन कल्याण और एपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद हैं।

old parliament building

old parliament building

पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखते हुए भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं।

NDA को मिली है बहुमत

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार आम चुनाव में बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है।

 

 

 

Advertisement