सरकारी कर्मचारियों को आज मोदी सरकार देगी दिवाली गिफ्ट! महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार आज सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली गिफ्ट दे सकती है। केंद्रीय मंत्रीमंडल उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर सकती है।बता दें कि साथ ही रेलवे भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकता है। बता दें कि इसी साल मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 47.58 लाख सरकारी कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी किया था।

क्या कहा था सरकार ने?

यह वृद्धि 01 जनवरी, 2023 से प्रभावी हुई थी। उस समय केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार के फैसले के बारे में बताते हुए कहा था कि इससे राजस्व पर प्रति वर्ष 12,815.60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। बता दें कि महंगाई भत्ता सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रदान किया जाने वाला जीवन-यापन समायोजन भत्ता है, वहीं महंगाई राहत भी डीए की ही तरह होता है, जिससे केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को लाभ मिलता है।

मासिक वेतन में कितनी होगी बढ़ोतरी?

महंगाई के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए सरकार हर 6 महीने में डीए/डीआर दर में संशोधन करती है। बता दें कि जिनका न्यूनतम मूल वेतन 18000 रुपये है, उनके लिए मौजूदा 42 प्रतिशत डीए के साथ 7560 रुपये की मासिक वेतन वृद्धि मिलती है। अगर डीए 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी किया जाता है, तो मासिक बढ़ोतरी 8280 रुपये की हो जाएगी। यानी की 18000 बेसिक वेतन वाले केंद्रीय कर्मचारी 720 रुपए महीने और 8640 रुपये वार्षिक वेतन बढञने की उम्मीद कर सकते हैं।

Tags

4 per cent da hike4% DA Hike7th pay commission newscentral govt employeesDA hike announcementDA hike before diwaliDA hike diwaliDA Hike for Govt Employeesda hike newsDA hike status update
विज्ञापन