मोदी सरकार का एक और दिवाली तोहफा! शुरू हुई PM DevINE योजना

नई दिल्ली. PM DevINE scheme: त्योहारी सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, केंद्रीय कर्मचारियों को अभी से ही दिवाली तोहफा दिया जा रहा है. जहाँ बीते दिन केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया तो वहीं अब रेलवे ने भी अपने कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का ऐलान कर दिया […]

Advertisement
मोदी सरकार का एक और दिवाली तोहफा! शुरू हुई PM DevINE योजना

Aanchal Pandey

  • October 12, 2022 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. PM DevINE scheme: त्योहारी सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, केंद्रीय कर्मचारियों को अभी से ही दिवाली तोहफा दिया जा रहा है. जहाँ बीते दिन केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया तो वहीं अब रेलवे ने भी अपने कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में, केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक और दिवाली तोहफा दिया है. दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने दिवाली के तोहफों की बारिश की. पहली तो सरकार ने PM DevINE योजना शुरू की है, साथ ही पेट्रोलियम और गैस कंपनियों को घरेलू एलपीजी पर होने वाले नुकसान के लिए 22 हजार करोड़ रुपये की ग्रांट को मंजूर कर दिया गया है.

क्या है PM DevINE योजना

मोदी सरकार ने फरवरी में ही बजट पेश करने के समय PM DevINE योजना का ऐलान किया था. अब कैबिनेट ने इस योजना को शुरू करने की मंजूरी दे दी है. ये योजना देश के पूर्वोत्तर इलाके में विकास से जुड़ी है, इसके लिए शुरुआती स्तर पर 1500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, वहीं, PM Development Initiative for North East (PM DevINE) योजना के तहत पूर्वोत्तर में PM GatiShakti की तर्ज पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए वित्त पोषण किया जाएगा और इसे लागू करने का काम North Eastern Council करने वाली है.

तेल कंपनियों का घाटा हुआ पूरा

इसी के साथ फाइनेंस मिनिस्ट्री ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का कैश पेमेंट भी दिया जाएगा, बता दें ऑयल कंपनियों को लागत से कम भाव पर फ्यूल(डीजल-पेट्रोल और गैस) बेचने से भारी नुकसान हो रहा है, ऐसे में सरकार के इस फैसले से इनका घाटा थोड़ा कम हो सकता है.

 

जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Gaurav Yatra in Gujarat: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर की गौरव यात्रा की शुरुआत, जाने क्या हा इस यात्रा का मक़सद

Advertisement