Narendra Modi Bill Gates: ‘बच्चा आई-AI दोनों बोलता है’, बिल गेट्स से बोले PM Modi

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स से मुलाकात ने सुर्खियां बटोरीं. दोनों पक्षों के बीच दुनिया के कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. बिल गेट्स प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पहुंचे थे. अमेरिकी दिग्गज बिल गेट्स के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने आर्टिफिशियल […]

Advertisement
Narendra Modi Bill Gates: ‘बच्चा आई-AI दोनों बोलता है’, बिल गेट्स से बोले PM Modi

Tuba Khan

  • March 29, 2024 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स से मुलाकात ने सुर्खियां बटोरीं. दोनों पक्षों के बीच दुनिया के कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. बिल गेट्स प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पहुंचे थे. अमेरिकी दिग्गज बिल गेट्स के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन और ड्रोन के उपयोग में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से बात की। बिल गेट्स से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शांत भाव से भारत के युवाओं की प्रतिभा का परिचय कराया. उन्होंने मजाक में कहा कि भारत में पैदा होने वाले बच्चे दो भाषाएं बोलते हैं, आई (मां) और एआई।

PM मोदी ने मां और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का किया जिक्र

बता दें की पीएम मोदी नवजात बच्चे की पुकार ‘मां’ का जिक्र करते हुए इसे रोचक अंदाज में एआई यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जोड़ रहे थे। मराठी भाषा में मां को पुकारने के लिए आई कहा जाता है। तकनीक के नजरिए से देखें तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। यहां के नौनिहालों और प्रतिभाशाली बच्चों का टैलेंट दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

कई अहम मुद्दों पर हुई बात

प्रधानमंत्री मोदी और माइक्रोसॉफ्ट चीफ के बीच मुलाकात से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश और दुनिया को प्रभावित करने वाले मौजूदा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कथित तौर पर दोनों पक्षों के बीच बैठक का एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया जाएगा। बैठक के अंशों के साथ एक वीडियो क्लिप में प्रधान मंत्री मोदी और बिल गेट्स को डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और जलवायु परिवर्तन से निपटने पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें –

Kanakdhara Ka Paath: धन से भरना चाहते हैं तिजोरीयां तो मां लक्ष्मी को करें इस स्तोत्र के पाठ से खुश

 

 

Advertisement