कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से ठीक पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के कोटा में चुनावी रैली की है. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब मैडम रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहीं थी तो उस समय जिस बच्ची ने दुनिया में जन्म भी नहीं लिया था उसे सरकारी कागजों में विधवा दिखाकर पेंशन देने का काम किया जा रहा था. जो परिवार है ही नहीं उसे राशन कार्ड और जो बच्चा पैदा नहीं हुआ उसके नाम से स्कूलों में स्कोलरशिप दी जा रही थी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि साल 2010-14 तक चार साल में मनमोहन सिंह सरकार ने 59 गावों में ब्रॉड्बैंड कनेक्टिविटी का काम किया. वहीं भाजपा सरकार ने 2014 से 2018 तक के इन चारों सालो में 1 लाख गावों में ब्रॉड्बैंड कनेक्टिविटी पहुंचाई. पीएम मोदी ने कोटा को लेकर कहा कि कोटा ने अपने संस्कारों से, अपनी प्रतिबद्धता से हिंदुस्तान में इज्जत कमाई है. मैं कोटा वासियों को अपने बलबूते पर सामर्थ्य प्राप्त करने पर बहुत बहुत बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत ही है जिसने देश का 90,000 करोड़ रुपया बचाया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये सब उन्होंने नहीं किया है बल्कि ये आपके एक वोट की ताकत है. पीएम मोदी ने आगे कहा इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि फिर एक बार भाजपा सरकार बनाकर रहेंगे. वहीं किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल देश के पहले पीएम होते तो देश का किसान कभी मुसीबत में नहीं आता. कांग्रेस ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया. बीजेपी ने किसानों के हितों को देखकर इसे लागू किया और किसानों को उसकी लागत का डेढ़ गुना मूल्य बाजार में पक्का करने का काम किया.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…