नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आज यानी शनिवार को चार साल पूरे हो गए हैं. आज के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पीएम पद की शपथ ली थी. भारतीय जनता पार्टी भी इस मौके पर जश्न मनाती दिखीं तो कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां इसे बीट्रेयल दिवस के रूप में मना रही है. आज सवेरे ही पीएम मोदी ने अपनी सरकार के चार साल पूरे होने के लक्ष्य पर एक के बाद चार ट्वीट किए जिनमें बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इनमें से एक वीडियो भी है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने पहला ट्वीट किया जिसमें देश की जनता से कहा कि ‘हम सबने साथ मिलकर 2014 में आज ही के दिन भारत को ट्रांसफॉर्म करने की दिशा में काम शुरू किया. 2014 के बाद से विकास का एक बड़ा आंदोलन चला जिसे देश की 125 करोड़ जनता नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रही है.’ इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को आभार जताया. उन्होंने कहा मैं देशवासियों का आभारी हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया. इस चौथे साल बीजेपी सरकार की ओर से नया नारा दिया है. ‘साफ नीयत सही विकास’ नाम से ट्विटर पर नया हैशटैग पर ट्रेंड कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी सरकार के द्वारा किए गये कामों का उल्लेख किया गया है. वीडियो में गांवों तक सड़के व बिजली जैसे काम करवाने व शिक्षा आदि के बारे में बताया जा रहा है. वीडियो में बिजली, सैभाग्य योजना से 4 करोड़ लोगों को बिजली, ग्रामीण सड़के प्रतिदिन (पहले 73 किमो अब 134 किमो), 3.8 करोड़ महिलाओं को एलपीजी गैस, 3 नहीं 6 महीने की मेटेरनटी लीव, उड़ान योजना से यात्रा, आसानी से पोसपोर्ट, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, स्कील स्कम, स्टार्ट अप इंडिया, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 28 लाख हेक्टेयर जमीन को पानी, जनधन खाते, खेलो इंडिया जैसे योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाया गया है.
तमिलनाडु: तूतीकोरिन में हिंसा पर लोगों ने सोशल मीडिया पर पीएम और सीएम के खिलाफ निकाला गुस्सा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…