नई दिल्ली : जाते-जाते साल 2022 ने क्रिकेट जगत के फैंस में चिंता भर दी जहां बीते शुक्रवार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के भयानक एक्सीडेंट से उनके फैंस को डर से भर दिया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जहां शुक्रवार (30 दिसंबर) को पंत की मर्सिडीज कार उत्तराखंड में एक डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान वह खुद ही कार ड्राइव कर रहे थे. इतना ही नहीं हादसा इतना भयानक था कि उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद आग से धधकने लगी.
किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद से पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के ICU में एडमिट हैं. हादसा किन्हीं कारणों से हुए ये अब तक साफ़ नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि ऋषभ पंत को कार चलाते समय झपकी आ गई थी इसके बाद उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. इसी बीच दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DCCA) का अलग ही बयान सामने आया है. DCCA के अनुसार ऋषभ पंत कार को गड्ढों से बचाने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गए. हादसे को लेकर इस दावे ने अब अलग तरह की बहस शुरू कर दी है.
दूसरी ओर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार अपनी थ्योरी पर कायम है. पुलिस अभी भी ऋषभ की झपकी को हादसे का जिम्मेदार बता रही है. हालांकि शनिवार को फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया है. जल्द ही इस मुआयने की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
शनिवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया था कि ऋषभ पंत के अनुसार वह दुर्घटना के समय पनी कार को गड्ढों से बचाने की कोशिश कर रहे थे.आगे श्याम शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर के स्वास्थ्य की जानकारी भी दी और बताया, ‘वह स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं. BCCI की मेडिकल टीम अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. बीसीसीआई इस बात पर विचार करेगा कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए कहीं और स्थानांतरित किया जाना है या नहीं. पंत ने मुझे बताया कि उन्होंने गड्ढे से बचने की कोशिश की, उसी दौरान हादसा हुआ.’
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…