Bharat Ratna Nanaji Deshmukh Profile: प्रख्यात समाजसेवी नानाजी देशमुख को साल का भारत रत्न 2019 मिलने का ऐलान हुआ है. नानाजी देशमुख का जन्म 11 अक्टूबर सन 1916 को महाराष्ट्र के परभणी जिले में हुआ था.
नई दिल्ली. साल 2019 के भारत रत्न के नामों का ऐलान हो चुका है. है. इसी के साथ इस साल का भारत रत्न पाने वाले नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका हैं जिन्हें ये सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा. नानाजी देशमुख की प्रोफाइल की बात करें तो प्रख्यात समाजसेवी नानाजी देशमुख का जन्म 11 अक्टूबर सन 1916 को महाराष्ट्र के परभणी जिले में हुआ था. वह ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थें. नानाजी देशमुख ने अपने जीवन में खूब समाजसेवा की जिन्हें आज भी भुलाया नहीं जा सकता.