नाना पाटेकर तनुश्री विवाद थमने की बजाय आक्रमक होता दिखाई दे रहा है. तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए हमले के आरोप के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) धमकी दी है. उन्होंने कहा कि तनुश्री दत्ता बिग बॉस शो में आईं तो वह सेट तोड़ देंगे.
मुंबई. नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. तनुश्री दत्ता ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में 10 साल पुराने विवाद को उजागर करते हुए एक्टर नाना पाटेकर, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर आरोप लगाए. अभिनेत्री ने कहा था कि हॉर्न ओके प्लीज फिल्म के सेट से जब वह बाहर आ रही थीं तो उनकी गाड़ी पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के लोगों ने हमला किया था. इस आरोप के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के युवा विंग ने बिग बॉस शो के लोनावला सेट में निर्माताओं को धमकी भरा पत्र सौंपा है, उन्होंने कहा कि तनुश्री दत्ता घर में प्रवेश करती है तो वह बिग बॉस का सेट तोड़ देंगे.
मनसे ने अभिनेत्री के आरोपों के बाद आक्रमक रुख अपना लिया है जिसके बाद उन्होंने खुलेआम धमकी दी है कि बिग बॉस में तनुश्री दत्ता ने हिस्सा लिया तो फिर शो निर्माता हिंसा झेलने के लिए तैयार रहें. बता दें MNS नेता अमय खोपकर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ये सब आरोप पब्लिसिटी स्टंट है. अगर वह ये सब सलमान खान के शो बिग बॉस में जाने के लिए कर रही हैं तो वह उन्हें बिग बॉस हाउस में नहीं जाने देंगे. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमय ने कहा कि मुझे पता चला है कि वह बिग बॉस शो में जा रही हैं लेकिन अगर ऐसा होता है कि वह बिग बॉस को होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जो आरोप तन्नुश्री दत्ता ने हमारी पार्टी पर लगाए हैं वो सब पब्लिसिटी स्टंट है वह इन का इस्तेमाल कर बिग बॉस में अपनी बहन के साथ जाने वाली हैं.
बता दें तनुश्री दत्ता ने ऐसी खबरों से इनकार किया है कि वह किसी बिग बॉस जैसे शो में नहीं जा रही हैं. बता दें तनुश्री दत्ता ने 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर एक्टर नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री दत्ता ने कहा था कि इन बदसलूकी से परेशान आकर उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने गुंडे भेजवाकर उनकी गाड़ी पर हमला किया था.
तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री बोले, बिना शिकायत के आरोप लगाना गलत
नाना पाटेकर विवाद पर नया मोड़, 2008 में तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का सामने आया सच