Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नायब, दुष्यंत, भूपेंद्र…मुख्यमंत्री रेस में किसका पलड़ा भारी, सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे!

नायब, दुष्यंत, भूपेंद्र…मुख्यमंत्री रेस में किसका पलड़ा भारी, सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे!

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव दहलीज पर है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की भी घोषित कर दी है.

Advertisement
CM Race
  • August 17, 2024 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव दहलीज पर है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी है. 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा और 4 अक्टूबर को परिणाम आएंगे.

क्या कहता है चुनावी सर्वे

मैट्रिज सर्वेक्षण एजेंसी और टाइम्स नाउ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कौन का जवाब ढूंढने की कोशिश की गई है. सर्वे की रिपोर्ट में हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनावी टक्कर जबरदस्त होने की संभावनाएं जताई जा रही है. सर्वे में जब लोगों से यह पूछा गया कि सीएम रेस में आपकी पहली पसंद कौन है तो इस पर लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की.

नायब सैनी के लिए 29% ने भरी हामी

हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के लिए 29% लोगों ने नायब सैनी के लिए हामी भरी तो वहीं 9% लोगों ने दुष्यंत चौटाला के लिए वोट किया. 27% लोगों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पसंदीदा बताया तो 35% लोगों ने अन्य की बात कही. वहीं इस सर्वे में मतों के मामले में हरियाणा में भाजपा को 35.02% वोट मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को 31.6%, जेजीपी को 12.4% और अन्य को 20.8% वोट मिलने की उम्मीद है.

सीएम चेहरे की घोषणा से इंडिया को होगा फायदा

सर्वे में जब जनता से ये सवाल पूछा गया कि हरियाणा में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा से इंडिया गठबंधन को फायदा होगा?  इस पर 35 % लोगों ने कहा कि फायदा नहीं होगा, जबकि 30 % लोगों ने कहा कि हां फायदा हो सकता है. 24% लोगों ने कहा कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. 11% लोगों ने कहा कि इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता.

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी


Advertisement